Ration Card News: राशन कार्ड धारक ध्यान दें! 31 मार्च तक कर लें ये काम, वरना कार्ड से काट दिए जाएंगे नाम, जानिए क्यों

Ration Card News: राशन कार्ड धारकों के लिए बड़ी खबर है. अगर करीब डेढ़ करोड़ से अधिक राशन कार्ड धारकों के नाम राशन कार्ड से हट जाएंगे. 1 अप्रैल 2025 से उनके राशन कार्ड रद्द हो जाएगा.

Update: 2025-03-03 04:17 GMT
Ration Card News: राशन कार्ड धारक ध्यान दें! 31 मार्च तक कर लें ये काम,  वरना कार्ड से काट दिए जाएंगे नाम, जानिए क्यों
  • whatsapp icon

Ration Card News: राशन कार्ड धारकों के लिए बड़ी खबर है. अगर करीब डेढ़ करोड़ से अधिक राशन कार्ड धारकों के नाम राशन कार्ड से हट जाएंगे. 1 अप्रैल 2025 से उनके राशन कार्ड रद्द हो जाएगा. इस सम्बन्ध में खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग ने आदेश जारी किया है. 

राशन कार्ड का कराना होगा ई-केवाईसी

जानकारी के मुताबिक़, राशन कार्ड में शामिल हर सदस्य का आधार लिंक होना जरूरी है. अगर किसी एक सदस्य का भी आधार लिंक नहीं हुआ, तो उसे राशन नहीं मिलेगा. ऐसे में सभी राशन कार्ड धारकों को राशन कार्ड को आधार से लिंक करने के लिए दिए गए हैं. पहले पॉश मशीन से ई-केवाईसी किया जाता था लेकिन लोगों को हो रही समस्या के चलते खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग ने फेशियल ई-केवाईसी की सुविधा शुरू की.

वरना नहीं मिलेगा राशन

इसके बावजूद कई लोगों ने ई-केवाईसी नहीं कराई है. बिहार में कूल 8 करोड़ 25 लाख से ज़्यादा राशन कार्ड धारक हैं. जिनमे से डेढ़ करोड़ से अधिक राशन कार्ड धारकों ने ई-केवाईसी नहीं कराया है. बार-बार मौका देने के बाद भी लोग ई-केवाईसी नहीं करा रहे हैं. जिसके बाद खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग ने इसके लिए नोटिस जारी कर आखिरी चेतावनी दी है कि अगर 31 मार्च तक ई-केवाईसी नहीं हुआ तो 1 अप्रैल 2025 से उनके नाम राशन कार्ड से हट जाएंगे. 

खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग ने कहा, अगर राशन कार्ड में दर्ज किसी भी सदस्य का ई-केवाईसी नहीं होता है तो उन्हें 1 अप्रैल 2025 से उनको राशन नहीं मिलेगा. यह कदम राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम के तहत खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण मंत्रालय के निर्देश पर उठाया जा रहा है. इसके तहत राशन कार्ड धारकों के लिए ई-केवाईसी कराना अनिवार्य कर दिया गया है. अब ई-केवाईसी कराने के लिए 31 मार्च तक का समय निर्धारित किया गया है. अनिवार्य रूप से राशन कार्ड धारक ई-केवाईसी करा लें. 

Tags:    

Similar News