सार्वजनिक अवकाश घोषितः 13 मई को बिहार में रहेगी छुट्टी...जानिए क्यों?

Public holiday Bihar: बिहार के कई जिलों में 13 मई को सार्वजनिक अवकाश रहेगा। आखिर क्यों रहेगा अवकाश जानिए...

Update: 2024-05-07 13:09 GMT

Public holiday Bihar पटना। बिहार के कई जिलों में 13 मई को सार्वजनिक अवकाश रहेगा। दरअसल, 13 मई लोकसभा चुनाव के चौथे चरण में 5 लोकसभा सीटों में मतदान होना है। मतदान को देखते हुए सार्वजनिक अवकाश घोषित किया गया है। बिहार में जिन पांच लोकसभा में मतदान होंगे उनमें दरभंगा, बेगूसराय, मुंगेर, समस्तीपुर व उजियारपुर लोकसभा क्षेत्र है।

बता दें कि चौथे चरण में लोकसभा चुनाव लड़ने वाले कुल 55 प्रत्याशियों के शपथ पत्र का एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स (एडीआर) एवं बिहार इलेक्शन वॉच ने विश्लेषण किया है। इसमें चुनाव लड़ने वाले कुल 55 प्रत्याशियों में 11 प्रतिशत प्रत्याशियों पर गंभीर आपराधिक मामले हैं। वहीं, 18 प्रतिशत पर आपराधिक मामले हैं।

चौथे चरण के आम चुनाव में तीन लोकसभा क्षेत्र ऐसे हैं, जहां दस वर्षों से भाजपा का कब्जा रहा है। दरभंगा लोकसभा क्षेत्र में 2014 और 2019 के आम चुनाव में भाजपा की जीत हुई। यह अलग बात है कि इन दो आम चुनाव में भाजपा ने यहां से अपने प्रत्याशी बदल दिए। दरभंगा से राजद प्रत्याशी ललित यादव एवं बेगूसराय से भाजपा प्रत्याशी एवं केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह हैं। सबसे ज्यादा वार्षिक आय घोषित करने वाले प्रत्याशियों में मुंगेर से जदयू के प्रत्याशी राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह, समस्तीपुर से लोजपा की प्रत्याशी शांभवी चौधरी और दरभंगा से राजद प्रत्याशी ललित यादव हैं।






Tags:    

Similar News