Muzaffarpur News: प्रेमी को गिरफ्तार करने पर युवती हुई नाराज, थाने में खाया जहर और फिर...
Yuvati Ne Thane Me Khaya Jahar: मुजफ्फरपुर: उत्तर प्रदेश में मुजफ्फरपुर जिले के जैतपुर थाने में उस वक्त हड़कंप मच गया, जब महिला बैरक में एक 15 साल की युवती ने प्रेमी को गिरफ्तार करने से नाराज होकर जहर खाकर आत्महत्या की कोशिश की। आनन-फानन में उसे अस्पताल ले जाया गया, जहां उसकी गंभीर हालत में इलाज जारी है।
Yuvati Ne Thane Me Khaya Jahar: मुजफ्फरपुर: उत्तर प्रदेश में मुजफ्फरपुर जिले के जैतपुर थाने में उस वक्त हड़कंप मच गया, जब महिला बैरक में एक 15 साल की युवती ने प्रेमी को गिरफ्तार करने से नाराज होकर जहर खाकर आत्महत्या की कोशिश की। आनन-फानन में उसे अस्पताल ले जाया गया, जहां उसकी गंभीर हालत में इलाज जारी है।
1 अगस्त को लापता हुई थी युवती
जानकारी के मुताबिक, जैतपुर थाना क्षेत्र के एक गांव में रहने वाली 15 साल की युवती 1 अगस्त को स्कूल जाने के लिए निकले थी। लेकिन वह घर नहीं लौटी। जिसके बाद उसकी खोजबीन शुरु की गई। इसके बाद युवती की मां ने 10 अगस्त को जैतपुर थाने में अपनी बेटी के गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। साथ ही करजा थाना क्षेत्र के रुपवाड़ा गांव में रहने वाले पांच युवकों के खिलाफ मामला दर्ज कराया था।
प्रेमी को गिरफ्तार करने से नाराज थी युवती
जिसके बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए युवती को सोमवार को बरामद कर लिया था। इसके बाद पुलिस ने युवती के कथित प्रेमी को करजा थाना क्षेत्र के रुपवाड़ा गांव से गिरफ्तार किया गया। प्रेमी को गिरफ्तार करने से युवती नाराज थी। वहीं पुलिस ने उसका सदर अस्पताल में मेडिकल जांच कराया। युवती का कोर्ट में बयान लेने के बाद उसे वापस महिला बैरक में रखा गया था, तभी उसने थाने के शौचालय में जाकर जहर खा लिया।
दवा के ओवरडोज से हालत हुई नाजूक
पुलिस ने आशंका जताई है कि जब युवती को मेडिकल जांच के लिए सदर अस्पताल ले जाया गया था, तभी उसने दवा की शीशी उठा ली होगी और वापस महिला बैरक में आने के बाद शौचालय में उसने दवा खा लिया। दवा के ओवरडोज से उसकी हालत नाजूक हो गई, जिसके बाद उसे सरैया सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया, जहां से उसे श्री कृष्ण मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया। जहां गंभीर हालत में उसका इलाज जारी है।