Bihar Chunav 2025 : पीएम मोदी बोले- छठ पूजा को UNESCO की सांस्कृतिक धरोहर सूची में शामिल कराना है लक्ष्य, जानिए और क्या कहा?
Bihar Chunav 2025 :बिहार चुनाव 2025 की रैली में पीएम मोदी ने कहा कि छठ महापर्व को UNESCO की विश्व विरासत सूची में शामिल कराने की कोशिश जारी है। मुजफ्फरपुर की जनसभा में NDA के पक्ष में उत्साह दिखा।
Bihar Chunav 2025 : बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के प्रचार अभियान के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को मुजफ्फरपुर की रैली में कहा कि केंद्र सरकार छठ महापर्व को UNESCO की विश्व सांस्कृतिक धरोहर सूची में शामिल कराने की दिशा में लगातार काम कर रही है। उन्होंने कहा, हम छठ महापर्व को मानवता का पर्व मानते हैं और इसे UNESCO की विश्व विरासत सूची में शामिल कराने की कोशिश जारी है। यह हर बिहारी और हर भारतीय के लिए गर्व की बात होगी।
मुजफ्फरपुर की रैली में उमड़ा जनसैलाब
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि मुजफ्फरपुर में लोगों का जोश और ऊर्जा पूरे बिहार की भावना को दर्शाता है। उन्होंने कहा, मुजफ्फरपुर की लीची जितनी मीठी होती है, उतनी ही मीठी यहां की बोली भी है। जब भी मैं मुजफ्फरपुर आता हूं यहां की मिठास मन मोह लेती है। मोदी ने कहा कि इस चुनाव में जनता का विश्वास NDA के साथ है और एक बार फिर से NDA की सरकार बनेगी।
मंच पर मौजूद रहे NDA के नेता
मोतीपुर चीनी मिल मैदान में आयोजित इस रैली में भारी भीड़ उमड़ी है। मंच पर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल, लोजपा प्रदेश अध्यक्ष बीजेपी के विधायक और जिले के एनडीए प्रत्याशी मौजूद रहे। रैली में महिलाओं और युवाओं की बड़ी संख्या में शिरकत की।
सांस्कृतिक पहचान और राजनीतिक संदेश
प्रधानमंत्री मोदी ने अपने भाषण में छठ पर्व का ज़िक्र कर इसे बिहार की आस्था, पर्यावरण और सामूहिकता का प्रतीक बताया। उन्होंने कहा कि यह पर्व न केवल धार्मिक भावना से जुड़ा है बल्कि यह भारत की सांस्कृतिक एकता और वैश्विक मानवीय मूल्यों का प्रतीक है। विश्लेषकों के मुताबिक, मोदी का यह बयान न केवल सांस्कृतिक जुड़ाव का संकेत है बल्कि बिहार के सामाजिक और भावनात्मक परिदृश्य को भी साधने की रणनीति का हिस्सा है।