Patna Crime News: पटना में बवाल! दो नाबालिग बच्चों की मौत के पर लोगों ने पुलिस पर किया पथराव, गाड़ियों को फूंका, जान बचाकर भागे पुलिसकर्मी
Patna Crime News: बिहार की राजधानी पटना में अपराध थमने का नाम नहीं ले रहा है. आयदिन हत्या के मामले सामने आ रहे हैं. लेकिन 15 अगस्त को इंद्रपुरी इलाके में दो नाबालिग बच्चे की हुई रहस्मयी मौत के बाद बवाल मच गया है. आक्रोशित परिजन और स्थानीय लोग सड़क पर उतर आए और जमकर प्रदर्शन किया.
Patna Crime News
Patna Crime News: पटना: बिहार की राजधानी पटना में अपराध थमने का नाम नहीं ले रहा है. आयदिन हत्या के मामले सामने आ रहे हैं. लेकिन 15 अगस्त को इंद्रपुरी इलाके में दो नाबालिग बच्चे की हुई रहस्मयी मौत के बाद बवाल मच गया है. आक्रोशित परिजन और स्थानीय लोग सड़क पर उतर आए और जमकर प्रदर्शन किया.
क्या है मामला
दरअसल, मामला पाटलिपुत्र थाना क्षेत्र के इंद्रपुरी इलाके का है. 15 अगस्त को कार में दो बच्चों के शव मिले थे. दोनों बच्चों के शव कार में मिले थे. दोनों बच्चे ट्यूशन के लिए निकले थे. लेकिन उनकी लाश मिली थी. पुलिस ने जांच में बताया कि दोनों बच्चों की मौत दम घुटने से हुई. पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में हत्या की पुष्टि नहीं हुई.
सड़क पर उतर आए लोग
लेकिन लोगों का मानना है यह ह्त्या है. इसी बात से नाराज आक्रोशित परिजन और स्थानीय लोग सोमवार शाम सड़क पर उतर आये. उन्होंने पुलिस के खिलाफ और दोषियों को सजा दिलाने की मांग को लेकर जोरदार विरोध प्रदर्शन किया. उन्होंने पुलिस की गाड़ियों को निशाना बनाया. रोड जाम कर दिया. लोग डंडे और लाठियाँ लेकर पहुंचे और गाड़ियों पर हमला करने लगे. भीड़ ने VIP गाड़ी पर लाठी-डंडों से हमला कर शीशा तोड़ दिया. उन्होंने पुलिस के खिलाफ नारेबाजी की. इतना ही नहीं पुलिसकर्मियों पर भी पथराव किया और उनकी वाहनों में आग लगा दी. हालाँकि किसी तरह पुलिस ने आक्रोशित भीड़ पर काबू पाया. फिलहाल इलाके में भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया है.
मामले में एसएसपी पटना कार्तिकेय शर्मा ने बताया, "कई पुलिसकर्मियों को पत्थरबाजी से चोटें लगी हैं. उन्हें इलाज के लिए चिकित्सालय भेज दिया गया है. कुछ लोगों को हिरासत को लेकर पूछताछ की जा रही है. फुटेज के आधार पर कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने ये भी कहा, "डॉक्टर की रिपोर्ट सबके सामने है, जिसके अनुसार हत्या की पुष्टि नहीं हुई है. डॉक्टर के द्वारा कुछ और जांच भी लिखी गई हैं. जब तक पुष्टि नहीं हो जाती, किसी को हिरासत में नहीं लिया जा सकता."
तेजस्वी यादव ने सरकार को घेरा
इस घटना से बिहार की सियासत भी गरमा गयी है. नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने सरकार को घेरा है. उन्होंने एक्स पर लिखा, "विगत चंद दिनों में राजधानी पटना में घर में घुसकर 5-6 बच्चों की दर्दनाक और खौफनाक हत्याएं हुई है. ध्वस्त विधि व्यवस्था एवं शासन-प्रशासन से सुनवाई-कार्रवाई नहीं होने के कारण कल ही पटेल नगर में दो बच्चों की हत्या से आक्रोशित लोगों ने स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे की गाड़ी पर हमला किया. जनाब पांडे जी, इतने असंवदेनशील, अंहकारी और संभ्रांत मंत्री है कि पीड़ितों से बात करना भी अपना अनादर समझते है. मोदी जी के अपराधियों वाले मंगलराज में अब सत्ताधारी भाजपाई गुंडों द्वारा घर में घुसकर मारने का एक नया ट्रेंड बन गया है. अचेत और बेसुध मुख्यमंत्री के कारण जब अपराधी प्रवृति के “नायब मुख-मंत्री” बिहार पुलिस को हांकेंगे तो कानून व्यवस्था की इससे भी अधिक दुर्गति होनी तय है.