Patna Breaking News: एक ही परिवार के तीन बच्चों की मौत, परिजनों में मचा कोहराम, आखिर कैसे हुआ ये दर्दनाक हादसा

Patna Breaking News: बिहार में पटना में दर्दनाक हादसा हो गया. शाम एक ही परिवार के तीन मासूम बच्चों की मौत हो गई. नहाने के दौरान तीनो बच्चे तालाब में डूब गए. जिससे उनकी जान चली गयी.

Update: 2025-08-28 03:40 GMT

Patna Breaking News

Patna Breaking News: पटना: बिहार में पटना में दर्दनाक हादसा हो गया. शाम एक ही परिवार के तीन मासूम बच्चों की मौत हो गई. नहाने के दौरान तीनो बच्चे तालाब में डूब गए. जिससे उनकी जान चली गयी.

तालाब में डूबे तीन बच्चे

घटना शाहपुर थाना क्षेत्र के बाबूचक गाँव की है. बाबूचक गांव के रहने वाले सोनू राय के दो पुत्र, कमल (8 वर्ष) और रोहित (10 वर्ष), तथा उनके भाई धीरज के पुत्र आयुष (9 वर्ष) गांव के ही पोखर(तालाब) में नहाने गए थे. नहाने के दौरान सभी बच्चे खेलने लगे. खेलते खेलते तीनो बच्चे गहरे पानी में चले गए और डूबने लगे. 

बच्चों ने बचाने के लिए आवाज लगाई. बच्चों की आवाज सुनकर आसपास के लोग पहुंचे और बचाने का प्रयास किया. लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी. तीनो  बच्चे की डूबने से मौत चुकी थी. बच्चों के मौत के खबर सुनते ही बच्चों के परिजनों में चीख-पुकार मच गई. परिजनों का रो रोकर बुरा हाल हो गया. 

 पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया शव 

घटना की सूचना पुलिस को दी गयी. सूचना मिलते ही पुलिस पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया. हालांकि परिजन शव देना नहीं चाहते थे. काफी समझाने-बुझाने के बाद उन्होंने शव दिया. शव को पोस्टमार्टम के लिए दानापुर अनुमंडल अस्पताल भेजा गया है. फ़िलहाल मामले की जांच जारी है. 

Tags:    

Similar News