Patna Accident News: ऑटो और हाइवा की टक्कर में 8 लोगों की मौत, कई की हालत गंभीर, गंगा स्नान के लिए जा रहे थे सभी,
Patna Accident News: बिहार की राजधानी पटना से सड़क हादसे की दिल दहला देने वाली खबर सामने (Patna Road Accident) आई है. शनिवार की सुबह - सुबह ऑटो और हाइवा की जोरदार टक्कर हो गयी.
Patna Accident News
Patna Accident News: पटना: बिहार की राजधानी पटना से सड़क हादसे की दिल दहला देने वाली खबर सामने (Patna Road Accident) आई है. शनिवार की सुबह - सुबह ऑटो और हाइवा की जोरदार टक्कर हो गयी. इस हादसे में 8 लोगों की मौत हो गई. जबकि पांच लोग जख्मी भी हुए हैं.
ऑटो और हाइवा की टक्कर
जानकारी के मुताबिक़, हादसा शाहजहांपुर के दनियावां हिलसा स्टेट हाईवे 4 पर सिगरियावा स्टेशन के पास हुआ है. नालंदा जिले के हिलसा थाना क्षेत्र स्थित रेरी मलमा गांव के रहने वाले लोग ऑटो में सवार होकर गंगा स्नान करने जा रहे थे. सभी लोग एक ही गाँव के थे और ये शनि अमावस्या पर फतुहा में गंगा स्नान करने के लिए जा रहे थे.
8 लोगों की मौत
इसी बीच शाहजहांपुर के दनियावां हिलसा स्टेट हाईवे 4 पर सिगरियावा स्टेशन के पास ऑटो की टक्कर हाइवा से हो गयी. टक्कर इतनी भीषण थी कि ऑटो के परखच्चे उड़ गए. वहीँ, हादसे की बाद लोगों की चीख पुकार मच गयी. इस हादसे में सात लोगों की मौके पर मौत हो गयी. जबकि एक ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया. हादसे में मरने वालों में पांच महिलाएं शामिल हैं. हादसे की सूचना पुलिस को दी गयी. जबकि पांच लोग घायल बताये जा रहे हैं.
सड़क दुर्घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और सभी को अस्पताल पहुंचाया गया. सभी घायलों को प्राथमिक इलाज के बाद पटना रेफर किया गया. वहीँ, मृतकों के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. बताया जा रहा है हाइवा तेज रफ़्तार में था. जिस वजह से वह अनियंत्रित हो गया और सीधे ऑटो से टकरा गया. हादसे के बाद हाइवा चालक फरार है. हालाँकि पुलिस मामले की जांच में जुट गयी है.