Pashupati Paras Resign: RLJP अध्यक्ष पशुपति पारस ने केंद्रीय मंत्री पद से दिया इस्तीफा, बोले "NDA में मेरे साथ हुई नाइंसाफी"

Pashupati Paras Resign: केंद्रीय मंत्री और आरएलजेपी (RLJP) के अध्यक्ष पशुपति कुमार पारस ने मोदी के केंद्रीय मंत्रिमंडल से इस्तीफा दे दिया है.पशुपति नाथ पारस ने मंगलवार को कैबिनेट मंत्री पद से इस्तीफा दे दिया.

Update: 2024-03-19 08:06 GMT

Pashupati Paras Resign: केंद्रीय मंत्री और आरएलजेपी (RLJP) के अध्यक्ष पशुपति कुमार पारस ने मोदी के केंद्रीय मंत्रिमंडल से इस्तीफा दे दिया है.पशुपति नाथ पारस ने मंगलवार को कैबिनेट मंत्री पद से इस्तीफा दे दिया. 



जानकारी के मुताबिक, पशुपति पारस मोदी सरकार में खाद्य और प्रसंस्करण मंत्री थे. सोमवार की शाम को एनडीए सीट के बंटवारे हुए जिसमे से पशुपति पारस को एक भी सीट नहीं मिली. जिससे वो नाराज चल रहे थे. जिसके बाद आज अपनी नाराजगी जाहिर करते हुए पशुपति पारस ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में इस्तीफे की घोषणा की. इस दौरान उन्होंने कहा  "प्रधानमंत्री मोदी जी देश के बड़े नेता हैं, लेकिन हमारी पार्टी और व्यक्तिगत रूप से हमारे साथ नाइंसाफी हुई है. इसलिए मैं भारत सरकार के कैबिनेट मंत्री से त्यागपत्र देता हूं।"

बताया जा रहा है पशुपति पारस अब महागठबंधन में शामिल हो सकते हैं. हांलाकि इसकी कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है. 

बता दें बिहार में एनडीए में सीटों के बंटवारे का ऐलान हो चुका है। बीजेपी के खाते में सबसे अधिक 17 सीटें आई हैं. लोजपा प्रमुख पशुपति पारस को गठबंधन में कोई तवज्जों नहीं मिली और उन्हें एक भी सीट नहीं दी गई. वहीं, जेडीयू के खाते में 16 सीटें आई हैं. अन्य सहयोगी दलों चिराग पासवान की लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) को 5, जीतनराम मांझी की पार्टी हम को 1 और उपेंद्र कुशवाहा की पार्टी राष्ट्रीय लोक जनता दल को एक सीट मिली है. 

Tags:    

Similar News