Muzaffarpur Bomb Blast: मुजफ्फरपुर में ब्लास्ट, बच्चे YouTube से सीख रहे थे बम बनाना, तभी हुआ धमाका, 5 घायल

Muzaffarpur Bomb Blast: एक गांव में कुछ बच्चे यूट्यूब की मदद से बम बनाने की कोशिश कर रहे थे और तभी ब्लास्ट हो गया.

Update: 2024-08-08 10:54 GMT

Muzaffarpur Bomb Blast: मुजफ्फरपुर: बिहार के मुजफ्फरपुर में चौंकाने वाला मामला सामने आया है. यहाँ टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल कुछ इस तरह किया जा रहा था कि जान पर बन आयी. एक गांव में कुछ बच्चे यूट्यूब की मदद से बम बनाने की कोशिश कर रहे थे और तभी ब्लास्ट हो गया. इस हादसे में 5 बच्चे घायल हो गए. 

गाँव में हुआ धमाका 

जानकारी के मुताबिक़, घटना, गायघाट थाना क्षेत्र के मुन्नी बंगरा कल्याण गांव की है. मंगलवार शाम गांव के कुछ बच्चे यूट्यूब से वीडियो देख कर बम बनाने की कोशिश कर रहे थे. तभी जोरदार ब्लास्ट हुआ. ब्लास्ट के बाद गाँव में हड़कंप मच गया. धमाके की आवाज सुनकर ग्रामीण घटनास्थल पर पहुंचे. बच्चों को फ़ौरन इलाज के लिए पीएचसी में भर्ती कराया गया. इस घटना में पांच बच्चे घायल हो गए. बच्चों के हाथ-पैर और चेहरा झुलस गए. इनमे से तीन अभी भी अस्पताल में भर्ती है. एक की हालत गंभीर बताई जा रही है,

वहीँ, घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची. हालांकि पहले तो ग्रामीणों ने विस्फोट की बात छिपाने की कोशिश की लेकिन गाँव पहुंचने पर इसका खुलासा हो गया. पुलिस से घटनास्थल की छानबीन की लेकिन कोई विस्फोटक पदार्थ नहीं मिला. 

यूट्यूब से बच्चों ने बनाया बम

बताया जा रहा है बच्चे स्कूल से पढ़कर आ रहे थे. तभी बम फोड़ेने की बात हुई. बच्चों ने माचिस की तीलियों का मसाला और पटाखे का बारूद इकट्ठा किया. उसे माचिस के डिब्बे में भर दिया. और आग लगाया. तभी ज़ोरदार धमाका हुआ. जिससे बच्चे झुलस गए. पुलिस के मुताबिक़, बच्चों ने यूट्यूब पर वीडियो से बम बनाने का तरीका देखा था. जिसके बाद ये कदम उठाया. फ़िलहाल घटना की जांच की जा रही है. 


Tags:    

Similar News