Munger ASI Murder Case: ASI का बेरहमी से मर्डर, धारदार हथियार से वार कर उतारा मौत के घाट, जाँच में जुटी पुलिस

Munger ASI Murder Case:बिहार के अररिया में बीते दिनों एक एएसआई पर हमला उसकी हत्या कर दी गयी थी. यह मामला शांत भी नहीं हुआ था तो वहीं अब मुंगेर में एक और एएसआई की हत्या कर दी गई है.

Update: 2025-03-15 08:13 GMT
Muzaffarpur Murder Case

Muzaffarpur Murder Case

  • whatsapp icon

Munger ASI Murder Case: बिहार के अररिया में बीते दिनों एक एएसआई पर हमला उसकी हत्या कर दी गयी थी. यह मामला शांत भी नहीं हुआ था तो वहीं अब मुंगेर में एक और एएसआई की हत्या कर दी गई है. लगातार दूसरे दिन एएसआई की मौत से सनसनी मच गयी है. 

यह मामला मुफसिल थाना का है. एएसआई संतोष कुमार मुफसिल थाना में डायल 112 पर तैनात थे. वो भभुआ के रहने वाले थे. शुक्रवार शाम करीब  बजकर 45 मिनट पर सूचना मिली कि आईटीसी नंदलालपुर के पास दो पक्ष आपस किसी बात को लेकर मारपीट कर रहे हैं. मारपीट की सूचना पर एएसआई संतोष कुमार टीम के साथ विवाद सुलझाने पहुंचे थे. एएसआई संतोष कुमार झगड़ा कर रहे दोनों पक्षों को समझाने की कोशिश करने लगे. 

इसी दौरान एक पक्ष ने तेज धार हथियार से हमला कर दिया. वो संभल पाते उससे पहले लगातार उनके सिर पर कई बार हमला किया गया. इस हमले में वो बुरी तरह से जख्मी हो गए. इसके बाद वह बेहोश होकर गिर गए. पुलिसकर्मियों ने उन्हें गंभीर हालत में तत्काल सदर अस्पताल में भर्ती कराया. जहाँ से प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें पटना रेफर किया गया. लेकिन ASI की इलाज के दौरान मौत हो गयी उन्हें बचाया जा सका. मुफ्फसिल थानाध्यक्ष चंदन कुमार ने संतोष कुमार की मौत की पुष्टि की है. 

मृत एएसआई संतोष कुमार सिंह के शव को मुंगेर लाया जायेगा. जहां शव का पोस्टमार्टम कराया जाएगा. मुंगेर पुलिस लाइन में गार्ड ऑफ ऑनर देने के बाद उनके पार्थिव शरीर को उनके पैतृक गांव भेजा जाएगा. वहीँ इस हत्याकांड के बाद लोगों में जमकर आक्रोश है. हर तरफ पुलिस फोर्स तैनात किये गए हैं. इस मामले में मुंगेर पुलिस ने पांच लोगों को गिरफ्तार किया है, जिसमें एक महिला भी शामिल है. अफसरों का कहना है कि जिन लोगों ने भी पुलिसवाले की हत्या की है. उन्हें बख्शा नहीं जायेगा. फिलहाल मामले की जांच जारी है. 

Tags:    

Similar News