Motihari Double Murder: देर रात डबल मर्डर से दहला बिहार! दो गैंग में चली ताबड़तोड़ गोलियां, 2 लोगों की मौत

Motihari Double Murder: बिहार के पुर्वी चम्पारण जिले के मोतिहारी में देर रात खूब गोलियां चली है. दो गैंगवार में फायरिंग हुई है. जिसमे दो लोगों की मौत हो गयी है. आधी रात हुई इस वारदात से पुरे इलाके में सनसनी फ़ैल गयी है.

Update: 2025-08-22 06:29 GMT

Motihari Double Murder

Motihari Double Murder: पुर्वी चम्पारण: बिहार के पुर्वी चम्पारण जिले के मोतिहारी में देर रात खूब गोलियां चली है. दो गैंगवार में फायरिंग हुई है. जिसमे दो लोगों की मौत हो गयी है. आधी रात हुई इस वारदात से पुरे इलाके में सनसनी फ़ैल गयी है.

मामला पुर्वी चम्पारण जिले के संग्रामपुर थाना क्षेत्र के दारियापुर मठ के पास है. वारदात देर रात हुई है. हरसिद्धि थाना क्षेत्र के रहने वाले धनंजय गिरी और हरसिद्धि थाना क्षेत्र के ही झाड़वा गांव के रहने कुख्यात सोनावर खान जिसपर पहले से 25 हजार का इनाम है दोनों के बीच जमकर फायरिंग हुई. इनके साथ इनकी गैंग भी थी. खूब गंगवार हुआ. जिसमे दो बदमाश की गोली लगने से मौत हो गयी. कुख्यात धनंजय गिरी और उसके साथी गुड्डू यादव को गोली लगी. 

जानकारी के मुताबिक़, कुख्यात सोनावर खान ने फोन कर कुख्यात धनंजय गिरी को बहाने से मिलने के लिए बुलाया था. लेकिन सोनवार का इरादा कुछ और ही था. वो और उसके साथ पहले से हथियार के साथ तैयार थे जैसे ही धनंजय गिरी आया उन्हें फायरिंग शुरू कर दी. गुड्डू यादव की गोली लगने से मौके पर ही मौत हो गई जबकि धनंजय गिरी घायल हो गया. उसके सीने में गोली लगी. 

आसपास के लोगों ने दोनों को मोतिहारी सदर अस्पताल पहुंचाया लेकिन डॉक्टर ने दोनों को मृत घोषित कर दिया. वहीँ. इसकी सूचना पुलिस को दी गयी. सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची. एफएसएल टीम को भी मौके पर बुलाया गया. आरोपी सोनावर की तलाश की जा रही है. बताया जा रहा है आरोपी पर पहले से ह्त्या के केस दर्ज हैं. इसके अलावा मारे गए दोनों बदमाशों के खिलाफ कई थानों में केस दर्ज हैं.

मामले की जांच के लिए मोतीहारी पुलिस अधीक्षक स्वर्ण प्रभात ने अरेराज एसडीपीओ के नेतृत्व में एसआईटी टीम का गठन किया है. जो जांच में जुट गयी है. दूसरी तरफ घटना के बाद लोगों में दहशत है. इलाके में हुए डबल मर्डर से सनसनी फैल गई है. 

Tags:    

Similar News