Masaurhi Jail Viral Video: जेल में सारी सुविधा Available... कैदी कर रहे दारू-गांजा पार्टी, फेसबुक पर आये लाइव, जेलर समेत 3 जेलकर्मी निलंबित

Masaurhi Jail Viral Video: बिहार के पटना जिले के जेल एक चौंकाने वाला वीडियो हाल ही में सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था. जिसमे कुछ बंदी शराब और गांजा पीते नजर आ रहे थे. इस मामले में अब जेलर पर कार्रवाई हुई है.

Update: 2025-06-06 04:14 GMT

Masaurhi Jail Viral Video: बिहार में जेल में कैदियों को खूब ठाठ मिलता है और उन्हें फ़ोन की भी सुविधाएं दी जाती है. दरअसल बिहार के पटना जिले के जेल एक चौंकाने वाला वीडियो हाल ही में सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था. जिसमे कुछ बंदी शराब और गांजा पीते नजर आ रहे थे. इस मामले में अब जेलर पर कार्रवाई हुई है. 

जेल के अंदर शराब पार्टी 

पूरा मामला पटना जिले के मसौढ़ी उपकारा (Sub Jail) का है. सोमवार को जेल का चौंकाने वाला वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था।. जिसमे कुछ कैदी जेल के अंदर ही खुलेआम शराब और गांजा पीते हुए दिखाई दे रहे थे. वीडियो में एक कैदी कह रहा था कि ‘दारू पी रहे हैं, गांजा पी रहे हैं, वीडियो में एक युवक कह रहा है कि दारू चल रहा है मसौढ़ी उपकारा में. इतना ही नहीं वो फेसबुक पर लाइव भी आये हुए थे. 

जेल की सुरक्षा व्यवस्था पर उठे सवाल

वीडियो वायरल होने के बाद हड़कंप मच गया. लोग जेल की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल उठाने लगे. जिसके बाद मामले को गंभीरता से लेते हुए डीआईजी ने वीडियो की जांच के आदेश दिए थे. बेऊर जेल के अधीक्षक नीरज कुमार झा को जांच के आदेश दिए गए थे. बेऊर जेल के अधीक्षक नीरज कुमार झा ने मसौढ़ी जेल पहुंचकर पूरे मामले की जांच की. मसौढ़ी जेल प्रशासन ने भी अपनी रिपोर्ट सौंपी है. जांच में जो पता चला वो कुछ और ही था. बताया जा रहा है जेल को बदनाम करने के उद्देश्य से ऐसा कर रहे थे.

जेलर उमाशंकर निलंबित

जिन कैदियों ने वीडियो बनाई है वो मसौढ़ी जेल में बंद थे , इन बंदियों के नाम दीपक कुमार उर्फ भोगी, मो. इमाम, विपिन कुमार, गोलू कुमार, अजित कुमार और बोतल कुमार है. इन 6 कैदियों को बेउर जेल स्थानांतरित कर दिया गया है. वहीँ मसौढ़ी जेल के प्रभारी उपाधीक्षक उमाशंकर शर्मा को प्रशासनिक चूक मानते हुए गृह विभाग ने तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है. लापरवाही बरतने के तीन कक्षपालों चंद्रशेखर आजाद, गौरव कुमार और आलोक कुमार पर भी कार्रवाई हुई है. उन्हें तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है. 

डीएम ने स्पष्टीकरण मांगा 

इधर, पटना के डीएम डॉ. त्यागराजन एसएम ने मामले में संज्ञान लिया है उन्होंने मसौढ़ी जेल अधीक्षक और जेलर से स्पष्टीकरण मांगा गया है. डीएम डॉ. त्यागराजन एसएम ने कहा है, दोनों के जवाब मिलने के बाद आगे की कार्रवाई की जायेगी. किसी को भी बख्शा नहीं जाएगा. जेल के अंदर किसी भी तरह की गैरकानूनी काम बिल्कुल भी बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. 

Tags:    

Similar News