Manish Kashyap News: यूट्यूबर मनीष कश्यप पर फिर से दर्ज हुई FIR, कर रहे थे ऐसा काम, जाने मामला

Manish Kashyap News: चर्चित यूट्यूबर मनीष कश्यप एक बार फिर फंसे हैं. मनीष कश्यप पर बिहार के मोतिहारी जिले में एफआईआर दर्ज की की गई है. यूट्यूबर पर आचार संहिता का उलंघ्घन करने आरोप लगा है.

Update: 2024-03-21 09:45 GMT

Manish Kashyap News: चर्चित यूट्यूबर मनीष कश्यप एक बार फिर फंसे हैं. मनीष कश्यप पर बिहार के मोतिहारी जिले में एफआईआर दर्ज की की गई है. यूट्यूबर पर आचार संहिता का उलंघ्घन करने आरोप लगा है.  साथ ही और 10 लोगों पर प्राथमिकी दर्ज किया गया है. 

यूट्यूबर ने वोट की अपील की 




 


जानकारी के मुताबिक़, पुलिस को सूचना मिली थी कि मनीष कश्यप दरपा थाना क्षेत्र के नरकटिया बाजार में 19 मार्च को चुनावी सभा का आयोजन करने आने वाला है. जिसके बाद पुलिस भी वहां पंहुच गयी. मनीष ने नरकटिया निवासी प्रकाश साह के मकान के बरामदे में खड़े होकर चुनावी सभा को संबोधित करते हुए वोट करने के लिए लोगों से अपील भी की. इस दौरान कारण  250 से ३०० लोग वहां इकठा हो गए. मनीष दो गाड़ी से 10 लोगों के साथ पंहुचा था.  

मनीष कश्यप समेत 10 पर केस दर्ज 

जब पुलिस ने मनीष कश्यप से चुनावी सभा से संबंधित वैध कागज दिखाने को कहा तो उन्होंने पदाधिकारी काे कोई आदेश नहीं दिखाया. जिसके बाद इस मामले में मनीष कश्यप और प्रकाश साह समेत 10 लोगों पर केस दर्ज किया. जिला पंचायती राज पदाधिकारी रामजन्म पासवान का कहना है बिना अनुमति के चुनावी सभा करना आचार संहिता का उल्लंघन  है. मनीष कश्यप ने आचार संहिता उल्लंघन किया है.

Tags:    

Similar News