Lalu Yadav Dr Ambedkar Controversy: लालू यादव ने भीमराव अंबेडकर का किया अपमान, पैर के पास तस्वीर रख खिंचवाई फोटो, बिहार से लेकर CG तक गरमाई सियासत
Lalu Yadav Dr Ambedkar Controversy: राष्ट्रीय जनता दल (RJD) सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव(Lalu Prasad Yadav) एक बार फिर विवाद में आ गए हैं. लालू प्रसाद यादव ने 78वें जन्मदिन पर कुछ ऐसा कर दिया जिसने पुरे बिहार की सियासत को गरमा दिया है
Lalu Yadav Dr Ambedkar Controversy: राष्ट्रीय जनता दल (RJD) सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव(Lalu Prasad Yadav) एक बार फिर विवाद में आ गए हैं. लालू प्रसाद यादव ने 78वें जन्मदिन पर कुछ ऐसा कर दिया जिसने पुरे बिहार की सियासत को गरमा दिया है. लालू यादव ने अपने साहब पैरों के पास भीमराव अंबेडकर की तस्वीर रखकर फोटो खिंचवाई है.
लालू प्रसाद यादव ने किया भीमराव अंबेडकर का अपमान
दरअसल, राष्ट्रीय जनता दल सुप्रीमो (RJD) और बिहार पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव के अपना 78वा जन्मदिन का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वीडियो में लालू प्रसाद यादव कुर्सी पर बैठे हुए एक कुर्सी पर उनका पैर रखा हुआ है. वहीँ एक व्यक्ति लालू के पैरों के पास बाबा साहेब भीमराव आंबेडकर की तस्वीर पैर के पास छुआकर हटाता दिख रहा है. इस वीडियो से बवाल मच गया है.
आरोप है लालू यादव ने बाबा साहब भीमराव अंबेडकर और दलित समाज का अपमान किया है. लालू यादव से माफ़ी मांगने की मांग की जा रही है. इस घटना ने पुरे बिहार की सियासत को गरमा दिया है.
गरमाई बिहार की सियासत
भाजपा ने इस वीडियो को अपने एक्स अकाउंट पर पोस्ट करते हुए कहा , "लालू प्रसाद यादव, जो दशकों से खुद को सामाजिक न्याय का पुरोधा बताते हैं, उन्होंने बाबा साहेब अंबेडकर का घोर अपमान किया है. उनके जन्मदिन पर, बाबा साहेब की तस्वीर उनके चरणों में रखी गई और लालू यादव ने न तो उसे उठाया, न सम्मान दिया और न ही छूना तक ज़रूरी समझा. खुद को सामाजिक न्याय का ठेकेदार बताने वालों को दलित समाज का वोट तो चाहिए, लेकिन उनके आराध्य पुरुष का अपमान करने से नहीं चूकते. जिस बाबा साहेब ने वंचितों को संविधान के ज़रिए न्याय दिलाया, आज उन्हीं को चरणों में गिरा देना... यह सिर्फ़ अपमान नहीं, एक मानसिकता का पर्दाफ़ाश है.
भाजपा सांसद रविशंकर प्रसाद ने कहा, "यह बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है कि लालू प्रसाद यादव ने अपने जन्मदिन पर अंबेडकर जी की प्रतिमा अपने पैरों के पास रखी... अंबेडकर इस देश के मसीहा हैं, उन्होंने संविधान दिया, मौलिक अधिकार दिए, सामाजिक न्याय दिया. पूरा देश अंबेडकर का सम्मान करता है और लालू यादव उनके चित्र को अपने पैर के पास रखते हैं और तलवार से केक काटते हैं, यह बिहार के लोगों को समझना चाहिए."
बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने कहा, "यह स्पष्ट तौर पर दिखता है कि लालू प्रसाद राजा बनने की कोशिश कर रहे हैं और लोकतंत्र की हत्या कर रहे हैं. जिस तरह से उन्होंने बाबा साहब अंबेडकर की तस्वीर का अपमान करने की कोशिश की, उससे पता चलता है कि हर हाल में वह बाबा साहब का अपमान करना चाहते हैं."
लालू यादव का विवाद छत्तीसग़ढ तक पहुंच चूका है. इस पर छत्तिश्गढ़ के उपमुख्यमंत्री अरुण साव की बयां भी सामने आया है उन्होंने कहा, "डॉ. बाबासाहेब भीमराव अंबेडकर हमारे संविधान के निर्माता और भारत रत्न से सम्मानित हैं. उन्हें सम्मान देना हम सबकी सामूहिक जिम्मेदारी है और लालू प्रसाद यादव को भी यह सुनिश्चित करना चाहिए कि डॉ. अंबेडकर को पूरा सम्मान और गरिमा मिले, यह तय है,"
इस पर अब तेजस्वी यादव की प्रतिक्रिया सामने आयी है. राजद नेता तेजस्वी यादव ने कहा, "यह बहुत खुशी की बात है कि हम मंगली लाल मंडल के प्रस्तावक रहे हैं, उनका प्रदेश अध्यक्ष के रूप में नामांकन हुआ है. वे बहुत अनुभवी नेता हैं... समाजवादी राजनीति को आगे बढ़ाने में उनकी बड़ी भूमिका रही है, हम सभी खुश हैं कि आज मंगली लाल मंडल ने प्रदेश अध्यक्ष के रूप में अपना नामांकन दाखिल किया है. हमारी पार्टी जनता की बात करती है और सबको साथ लेकर चलती है। इस बार हम सब मिलकर नया बिहार बनाएंगे..."