Mangani Lal Mandal: कौन हैं मंगनी लाल मंडल? जो होंगे आरजेडी के नए प्रदेश अध्यक्ष, लालू ने की EBC वोटबैंक को साधने की कोशिश

Mangani Lal Mandal: बिहार आरजेडी के नए प्रदेश अध्यक्ष पद के लिए मंगनी लाल मंडल(Mangani Lal Mandal) का नाम फ़ाइनल कर लिया गया है. मंगनी लाल मंडल ने शनिवार (14 जून) को नामांकन दाखिल कर लिया है.

Update: 2025-06-14 10:00 GMT

Mangani Lal Mandal

Mangani Lal Mandal: बिहार विधानसभा चुनाव(Bihar Assembly Elections) से पहले आरजेडी के प्रदेश नेतृत्व में बड़ा बदलाव होने जा रहा है. बिहार आरजेडी के नए प्रदेश अध्यक्ष पद के लिए मंगनी लाल मंडल(Mangani Lal Mandal) का नाम फ़ाइनल कर लिया गया है. मंगनी लाल मंडल ने शनिवार (14 जून) को नामांकन दाखिल कर लिया है.

जानकारी के मुताबिक़, आज 14 जून को मंगनी लाल मंडल ने बिहार आरजेडी के अध्यक्ष पद के लिए नामांकन दाखिल किया. आरजेडी कार्यालय में पार्टी के राज्य निर्वाचन पदाधिकारी डॉ तनवीर हसन के समक्ष नामांकन-पत्र दाखिल किया है. नामांकन दाखिल करने के लिए वो नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के साथ गाड़ी से पार्टी कार्यालय पहुंचे. इस दौरान आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव, राबड़ी देवी और मीसा भारती भी मौजूद थीं.

मंगली लाल मंडल नामांकन पर राजद नेता तेजस्वी यादव ने कहा, "यह बहुत खुशी की बात है कि हम मंगली लाल मंडल के प्रस्तावक रहे हैं, उनका प्रदेश अध्यक्ष के रूप में नामांकन हुआ है। वे बहुत अनुभवी नेता हैं... समाजवादी राजनीति को आगे बढ़ाने में उनकी बड़ी भूमिका रही है, हम सभी खुश हैं कि आज मंगली लाल मंडल ने प्रदेश अध्यक्ष के रूप में अपना नामांकन दाखिल किया है. हमारी पार्टी जनता की बात करती है और सबको साथ लेकर चलती है। इस बार हम सब मिलकर नया बिहार बनाएंगे."

बता दें, मंगली लाल मंडल का आरजेडी का नया प्रदेश अध्यक्ष बनना तय है. क्योंकि प्रदेश अध्यक्ष के पद के लिए किसी और ने अभी तक नामांकन नहीं किया है. ऐसे उनका प्रदेश अध्यक्ष बनना तय है. इसकी औपचारिक घोषणा 19 जून को पटना के ज्ञान भवन में आरजेडी के राज्य परिषद की बैठक में होगी. 

कौन है मंगली लाल मंडल

मंगनी लाल मंडल अतिपिछड़ा समाज से आते हैं. और आरजेडी के पुराने और वफादार नेताओं में गिने जाते हैं उनके पास काफी प्रशासनिक और राजनीतिक अनुभव है. मंगनी लाल का जन्म 1949 में फुलपरास प्रखंड के गोरगमा में एक मजदूर परिवार में हुआ था. छात्र रहने में दौरन ही उन्होंने राजनीति में कदम रख लिया था. वो काफी समय तक कर्पूरी ठाकुर के साथ जुड़े थे. 1986 से 2004 तक वह बिहार विधान परिषद के सदस्य रहे. इस अवधि के दौरान वे राज्य कैबिनेट में मंत्री भी थे. वे 2004 से 2009 तक राज्यसभा के सदस्य भी रहे हैं. 2014 तक जेडीयू से लोकसभा सांसद रहे. हालाँकि 2024 में उम्मीदवार नहीं बनाए जाने से नाराज होकर मंडल ने जेडीयू छोड़ दिया और वापस 2025 को आरजेडी में शामिल हो गए. 

मंगनी लाल मंडल के प्रदेश अध्यक्ष बनने से आरजेडी को काफी लाभ होने वाला है. क्योंकि बिहार में इस वर्ग की आबादी सबसे अधिक 36 फीसदी है. ऐसे में विधानसभा चुनाव में 36 फीसदी वोट आरजेडी के खाते में जाने की सम्भावना  है. 


Tags:    

Similar News