Khan Sir News: BPSC अभ्यर्थियों के लिए बेच देंगे किडनी, खान सर ने क्यों कही ये बात

Khan Sir News:बीपीएससी अभ्यर्थी लगातार प्रदर्शन कर रहे हैं. अभ्यर्थी आयोग से दोबारा परीक्षा आयोजित कराने की मांग कर रहे हैं. तो वहीँ अब कोचिंग शिक्षक खान सर भी अभ्यर्थी के समर्थन में आये हैं.

Update: 2024-12-27 11:47 GMT

Khan Sir News: बिहार में 70वीं BPSC प्रारंभिक परीक्षा में अनियमितताओं को लेकर बवाल मचा हुआ है. परीक्षा को कैंसिल कराने को लेकर बीपीएससी अभ्यर्थी लगातार प्रदर्शन कर रहे हैं. अभ्यर्थी आयोग से दोबारा परीक्षा आयोजित कराने की मांग कर रहे हैं. तो वहीँ अब कोचिंग शिक्षक खान सर भी अभ्यर्थी के समर्थन में आये हैं. 

दरअसल, पटना के गर्दनीबाग में कई दिनों से धरना प्रदर्शन चल रहा है. 70वीं BPSC प्रारंभिक परीक्षा में अनियमितताओं का आरोप लगाते हुए अभ्यर्थी रद्द करने की मांग को लेकर प्रदर्शन कर रहे हैं. वहीँ बीपीएससी के एक अभ्यर्थी के आत्महत्या किए जाने के बाद से अभ्यर्थी में और भी ज्यादा आक्रोश है. बीपीएससी अभ्यर्थियों के विरोध प्रदर्शन करते हुए 10वें दिन बीत चुके हैं.

वहीँ अब खान सर छात्रों के समर्थन में आये हैं. खान सर गर्दनीबाग स्थित धरना स्थल पर अभ्यर्थियों से मिलने पहुंचे. इस दौरान उन्होंने कहा कि हम लोगों को अब आयोग पर भरोसा नहीं है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर पूरा भरोसा जरुर है.  जिस तरह उन्होंने बिहार पुलिस में हमारी मांग सुनी थी. उसी तरह वह नॉर्मलाइजेशन भी खत्म करेंगे. उन्होंने आगे कहा , बीपीएससी सिर्फ झूठ बोलती है. जब तक हमारी मांग पूरी नहीं हो जाती बीपीएससी से लड़ाई जारी रहेगी. छात्रों को चंदा क्यों ना करना पड़े ये करेंगे. अगर जरूरत पड़ी तो किडनी बेचकर BPSC से लडेंगे. बीपीएससी के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट तक जाएंगे. हम चाहते हैं कि दोबारा से परीक्षा हो." 

"हम आयोग से सिर्फ दोबारा परीक्षा की मांग कर रहे हैं. आयोग जितनी चाहे उतनी कठिन परीक्षा ले सकता है. हम इससे भाग नहीं रहे हैं. हम कह रहे हैं कि कठिन परीक्षा लीजिए और बच्चों के सवाल मत दीजिए... हमारे क्लास टेस्ट में सवाल इससे भी कठिन होते हैं... आयोग ने सबूत और सीसीटीवी फुटेज क्यों छिपाए? कई चीजें सामने आई हैं जो जांच का विषय हैं... हम सुप्रीम कोर्ट जाएंगे, राष्ट्रपति को भी बताएंगे कि बिहार में क्या हो रहा है... पहले देश की जीडीपी गिरी, फिर बिहार में पुल टूटा और अब बीपीएससी टूट गया."


Tags:    

Similar News