Khan Sir Arrested: छात्रों के साथ प्रदर्शन कर रहे थे खान सर, तभी उठा ले गई पुलिस, जानिये क्या है खान सर की गिरफ्तारी का सच

Khan Sir Arrested:

Update: 2024-12-07 10:00 GMT

Khan Sir Arrested: बिहार के पटना के गर्दनीबाग धरनास्थल पर 70वीं BPSC परीक्षा में नॉर्मलाइजेशन के खिलाफ छात्रों ने शुक्रवार को विरोध प्रदर्शन किया. नॉर्मलाइजेशन के विरोध में हुए प्रदर्शन के दौरान शुक्रवार शाम मशहूर कोचिंग संचालक खान सर और छात्र नेता दिलीप को पुलिस ने हिरासत में ले लिया गया. जिसकी हर तरफ चर्चा हो रही थी . सोशल मीडिया पर खान सर की रिहाई की मांग की जाने लगी. 

खान सर की नहीं हुई गिरफ्तारी

इसी बीच खान सर की गिरफ्तारी को लेकर बड़ा अपडेट सामने आया है. खान सर की गिरफ्तारी नहीं हुई थी. यह केवल अफवाह. इसकी पुष्टि पटना पुलिस ने की है. पटना पुलिस ने खान सर गिरफ्तारी या हिरासत में लेने के आरोप का खंडन किया है. साथ ही पुलिस ने सोशल मीडिया हैंडलर्स को अफवाह न फैलाने का आगाह भी किया है. इस सम्बन्ध में पटना पुलिस ने सोशल मीडिया पर एक बयान भी जारी किया है. 

पटना पुलिस ने बताया सच

पटना के एसडीपीओ, सचिवालय ने बताया कि,  दिनांक 7 दिसंबर की सुबह सोशल मीडिया साइट एक्स पर खान ग्लोबल स्टडीज (@kgs_live) नाम के एक हैंडल से एक तथ्यहीन, भ्रामक और भड़काऊ पोस्ट किया गया है जिसमें खान सर की रिहाई की मांग की जा रही है. पटना पुलिस द्वारा खान सर को गिरफ्तार नहीं किया गया है. उक्त पोस्ट में कहीं गई बातें तथ्यहीन और भड़काऊ है. 

दिनांक 6 दिसंबर को BPSC अभ्यर्थियों द्वारा अपनी मांगों को लेकर प्रदर्शन किया जा रहा था. इसी क्रम में कोचिंग संचालक खान सर द्वारा स्वयं गर्दनीबाग थाना आकर वहां उपस्थित मजिस्ट्रेट से मिले, और छात्रों को समझने का आश्वासन दिया, तत्पश्चात उनके आग्रह पर की उन्हें उनकी गाड़ी तक सुरक्षित छोड़ दिया जाये उसके लिए इन्हें पुलिस वाहन से अटल पथ के पास सुरक्षित इनकी गाड़ी के पास छोड़ दिया गया.

पटना पुलिस उनकी गिरफ्तारी की खबरों का खंडन करती है. सोशल मिडिया पर अभ्यर्थियों को भड़काने हेतु भड़काऊ,तथ्यहीन,एवं हिंसा की स्थिति उत्पन्न करने वाले सोशल मिडिया हैंडलर्स के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर कड़ी कार्रवाई की जा रही है. 

क्या है मामला 

दरअसल, 70वीं BPSC पीटी परीक्षा में नॉर्मलाइजेशन के विरोध में छात्रों ने पटना के बेली रोड और गर्दनीबाग इलाके में प्रदर्शन किया। छात्रों का कहना है कि यह प्रक्रिया उनके भविष्य के साथ अन्याय है. छात्र चेयरमैन से मिलने बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) ऑफिस जा रहे थे, लेकिन पुलिस ने उन्हें बीच रास्ते में रोक दिया और लाठीचार्ज भी किया. इसके बाद छात्र गर्दनीबाग धरनास्थल पर पहुंच गए, जहां खान सर और गुरु रहमान ने छात्रों का समर्थन किया.  खान सर ने छात्रों की मांग को पूरी तरह जायज़ ठहराते हुए कहा, "हम बच्चों का मान रखेंगे. नॉर्मलाइजेशन रद्द कराएंगे और अगर समय खराब होगा, तो BPSC को परीक्षा की तारीख आगे बढ़ानी होगी. जिन छात्रों ने सर्वर की समस्या के कारण फॉर्म नहीं भरा, उन्हें एक और मौका मिलना चाहिए." इस बीच खान सर को पुलिस द्वारा गर्दनीबाग थाने ले जाया गया, जिस पर विवाद खड़ा हो गया और खान सर की गिरफ्तारी खबरें फैला दी गयी. 

कौन है खान सर 

बता दें, खान सर का असली नाम फैजल खान है.  खान सर का जन्म उत्तर प्रदेश के गोरखपुर में एक सैनिक परिवार में हुआ है. खान सर ने अपनी शुरुआती पढ़ाई यूपी के देवरिया के परमार मिशन स्कूल से की. 12वीं उन्होंने हिंदी मीडियम स्कूल से की है. खान सर ने साइंस से ग्रेजुएशन किया है. इसके बाद उन्होंने प्रयागराज के इलाहाबाद यूनिवर्सिटी में एडमिशन लिया जहां से उन्होंने MSc की पढ़ाई की. 

Tags:    

Similar News