Kaimur News: 15 घंटे से पानी की तेज धार में फंसे 8 लोग, रेस्क्यू में जुटी SDRF और NDRF की टीम
Kaimur News: करकट गढ़ जलप्रपात में 8 युवक फंस गए. युवक करकट गढ़ जलप्रपात पर पिकनिक मना रहे थे. तभी पानी की तेज धार होने की वजह से सभी उसमे फंस गए.
Kaimur News: कैमूर: बिहार के कैमूर जिले से बड़ी खबर सामने आ रही है. रविवार शाम को करकट गढ़ जलप्रपात में 8 युवक फंस गए. युवक करकट गढ़ जलप्रपात पर पिकनिक मना रहे थे. तभी पानी की तेज धार होने की वजह से सभी उसमे फंस गए.
जानकारी के मुताबिक़, घटना कैमूर पहाड़ी पर स्थित करकटगढ़ जलप्रपात की है. रविवार 15 सितम्बर को रोहतास जिले की कोचस के रहने वाले युवक यहाँ पिकनिक मनाने आये थे. इसी बीच पानी की तेज धार चलने लगी. कुछ लोग वहां से जैसे तैसे निकल गए. वहीँ 8 युवक फंस गए. आसपास के गोताखोर से उन सभी को निकालने की कोशिश की लेकिन उन्हें नहीं निकाला जा सका.
इसकी सूचना पुलिस प्रशासन को दी गयी. सूचना मिलते ही डीएम सावन कुमार, एसपी ललित मोहन शर्मा, डीएफओ चंचल प्रकासम, एसडीएम विजय कुमार समेत पदाधिकारी और पुलिसकर्मी घटनास्थल पर पहुंचे और रेस्क्यू कार्य शुरू किया गया. लेकिन उन्हें नहीं बचाया जा सका. जिसके बाद उत्तर प्रदेश प्रशासन से संपर्क कर पानी छोड़े गए बांध को बंद कराया गया. ताकि जल स्तर कम हो सके.
देर रात नौ बजे तक हो रही तेज बारिश के कारण जलधारा तेज ही रही. जिसके बाद रात को रेस्क्यू ऑपरेशन नहीं चलाया जा सका. रात भर युवक फंसे रहे. सुबह फिर रेस्क्यू कार्य शुरू किया गया है. मौके पर 40 से ज्यादा एसडीआरएफ और एनडीआरएफ की टीम मौजूद है. सभी लोगों को सुरक्षित आज निकाल लिया जाएगा.