Jehanabad Stampede News: जहानाबाद भगदड़ हादसा: 50 अधिकारियों पर गिरेगी गाज, कारण बताओ नोटिस जारी
Jehanabad Stampede News: बाबा सिद्धेश्वरनाथ मंदिर में मची भगदड़ से 7 श्रद्धालुओं की मौत हो गई थी. जबकि 16 अन्य घायल हो गए थे. इस मामले में बिहार सरकार ने एक्शन लिया है
Jehanabad Stampede News: जहानाबाद: बिहार के जहानाबाद जिले में बाबा सिद्धेश्वरनाथ मंदिर में मची भगदड़ से 7 श्रद्धालुओं की मौत हो गई थी. जबकि 16 अन्य घायल हो गए थे. इस मामले में बिहार सरकार ने एक्शन लिया है. 43 पुलिसकर्मियों समेत 50 अधिकारियों को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है.
50 अधिकारियों को नोटिस जारी
जानकारी के मुताबिक़, जहानाबाद जिला प्रशासन ने प्रारंभिक रिपोर्ट के आधार पर बुधवार को 7 प्रशासनिक अधिकारियों और 43 पुलिसकर्मियों को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है. जहानाबाद की जिलाधिकारी अलंकृता पांडे ने बताया कि जिन प्रशासनिक अधिकारियों को नोटिस भेजा गया है. उनमें दंडाधिकारी, अनुमंडल स्तर के अधिकारी, प्रखंड स्तर के अधिकारी, सिविल सर्जन और उप जिलाधिकारी शामिल हैं. दो अधिकारी ड्यूटी के दौरान अनुपस्थित थे. वहीँ 5 पर लापरवाही का आरोप है.
43 पुलिसकर्मी शामिल
वहीँ, 43 पुलिसकर्मियों को कारण बताओ नोटिस भेजा गया है. जहानाबाद के पुलिस अधीक्षक अरविंद प्रताप सिंह ने कहा कि इन पुलिसकर्मियों को नोटिस जारी कर पूछा गया है कि श्रावण के आखिरी सोमवार होने के कारण बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं के आने की उम्मीद थी. तो इसके लिए बड़े पैमाने पर मंदिर में पुलिसकर्मियों की ड्यूटी लगाई गयी थी. तो इनके मौजूदगी में यह हादसा कैसे हुआ. आगे की जांच के आधार पर सभी के खिलाफ कार्रवाई की जायेगी.
इस हादसे पर एसपी अरविंद प्रताप सिंह ने कहा "यह घटना मंदिर के पास फूल विक्रेताओं और कांवरियों के बीच झड़प होने की वजह से हुई. झड़प के बाद भगदड़ मच गयी. इस घटना के चलते मंदिर के पास के क्षेत्र को विक्रेता मुक्त क्षेत्र घोषित कर दिया गया है."