IAS KK Pathak News: गवर्नर से बड़े ACS! राजभवन नहीं पहुंचे केके पाठक, राज्यपाल आर्लेकर करते रह गए इंतजार
IAS KK Pathak News: बिहार के राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर (Governor Rajendra Vishwanath Arlekar) ने आज सुबह 10:00 बजे शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव केके पाठक (KK Pathak) को राजभवन बुलाया था. लेकिन केके पाठक राजभवन नहीं पहुंचे. उल्टा राज्यपाल आधे घंटे तक इंतजार करते रह गए.
IAS KK Pathak News: राजभवन और शिक्षा विभाग के बीच तकरार जारी है. बिहार के राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर (Governor Rajendra Vishwanath Arlekar) ने आज सुबह 10:00 बजे शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव केके पाठक (KK Pathak) को राजभवन बुलाया था. लेकिन केके पाठक राजभवन नहीं पहुंचे. उल्टा राज्यपाल आधे घंटे तक इंतजार करते रह गए. IAS
राज्यपाल आधे घंटे तक करते रहे इंतज़ार
राज्यपाल के प्रधान सचिव रॉबर्ट एल चोंग्थू (Robert L. Chongthu) ने 10 अप्रैल को ने एसीएस केके पाठक को पत्र भेजा था. जिसमें 15 अप्रैल को राज्यपाल एवं कुलाधिपति के कार्यालय कक्ष उपस्थित होने को कहा गया था. लेकिन केके पाठक नहीं गए. राज्यपाल सह कुलाधिपति डॉ. राजेंद्र विश्वनाथ अर्लेकर आधे घंटे तक इंतजार भी करते रहे. उसके बाद एक कार्यक्रम में शामिल होने के लिए राज्यपाल राजभवन से चले गए.
केके पाठक पहले भी नहीं पहुंचे राजभवन
यह दूसरी बार है जब केके पाठक राज्यपाल एक बुलावे पर नहीं गए. इससे पहले 9 अप्रैल को राज्यपाल व कुलाधिपति राजेन्द्र विश्वनाथ आर्लेकर की अध्यक्षता में सभी विश्वविद्यालयों के कुलपतियों के साथ बैठक हुई थी. जिसमे अपर मुख्य सचिव केके पाठक को भी उपस्थित होने को कहा गया था. लेकिन वो शामिल नहीं हुए थे.