Hotel Management: इन दो इंस्टीट्यूट से प्राप्त कर सकते हैं होटल मैनेजमेंट की डिग्री, जानिए...क्‍या है आवेदन की प्रक्रिया

Hotel Management:

Update: 2023-09-13 13:38 GMT

- आइएचएम बोधगया और आइएचएम हाजीपुर में सुविधा उपलब्ध

- 25 सितंबर 2023 तक कर सकते हैं आवेदन

- स्नातक, स्नातकोत्तर के साथ डिप्लोमा में कोर्स हैं मौजूद

- बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना का भी मिलेगा लाभ

- डिग्री व डिप्लोमा के बाद 100 फीसदी जॉब असिस्टेंट की सुविधा

- सभी डिग्री जवाहर लाल नेहरू विश्वविद्यालय, नई दिल्ली द्वारा प्रदान की जाती है

- आइएचएम बोधगया के स्नातक डिग्री कोर्स में जहां 30 सीटें अभी बची हुई हैं वहीं डिप्लोमा में 107 सीटों पर नामांकन लिया जा सकता है

- आइएचएम हाजीपुर में स्नातक में कुल 141 सीटों और स्नातकोत्तर की 29 सीटों पर नामांकन लिया जा सकता है

Hotel Management: पटना। यदि आप बिहार में होटल मैनेजमेंट की डिग्री लेकर देश के हॉस्पिटैलिटी सेक्टर में नौकरी हासिल करना चाह रहे हैं, या फिर इस सेक्टर में रोजगार शुरू करना चाहते हैं तो आप होटल प्रबंधन खानपान प्रौद्योगिकी एवं अनुप्रयुक्त पोषाहार संस्थान आइएचएम बोधगया या आइएचएम, हाजीपुर में नामांकन ले सकते हैं। पर्यटन मंत्रालय, भारत सरकार व पर्यटन विभाग, बिहार सरकार के अधीन स्वायततशासी शैक्षणिक संस्थानों में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के साथ 100 फीसदी जॉब असिस्टेंट की सुविधा उपलब्ध करायी जा रही है।

आइएचएम बोधगया और आइएचएम हाजीपुर में स्नातक के साथ डिप्लोमा में कोर्स उपलब्ध हैं, जिसमें बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड स्कीम का भी आपको लाभ प्रदान किया जा रहा है। तीन साल के बीएसएसी हास्पिटैलिटी एंड होटल एडमिनिस्ट्रेशन प्रोग्राम के साथ यहां डेढ़ वर्षीय फूड प्रोडक्शन और फूड एंड बिवरेज सेवाओं में डिप्लोमा की उपाधि दी जाती है। कोर्स पूरा करने के बाद विद्यार्थियों को सभी डिग्री जवाहर लाल नेहरू विश्वविद्यालय, नई दिल्ली द्वारा प्रदान की जाती है।

दोनों कोर्स के लिए इंटर या समकक्ष की योग्यता होनी चाहिए। इन दोनों कोर्स में किसी भी उम्र सीमा के विद्यार्थी शिक्षार्जन कर सकते हैं। स्नातक डिग्री कोर्स में बोधगया में जहां 30 सीटें अभी बची हुई हैं वहीं डिप्लोमा में 107 सीटों पर नामांकन लिया जा सकता है। वहीं आइएचएम हाजीपुर में स्नातक में कुल 141 सीटों और स्नातकोत्तर की 29 सीटों पर नामांकन लिया जा सकता है। स्नातकोत्तर के लिए उम्मीदवार को बीएससी होटल मैनेजमेंट से जुड़ी डिग्री 55 फीसदी अंकों के साथ होनी अनिवार्य है। आवेदक 25 सितंबर 2023 तक दोनों संस्थानों में नामांकन के लिए आवेदन कर सकते हैं। यहां नामांकन के बाद हास्टल की भी सुविधा उपलब्ध करायी जाती है। नामांकन के संबंध में और भी विशेष जानकारी के लिए आप दोनों कॉलेज की वेबसाइट https://www.ihmbodhgaya.com/ और https://www.ihmhajipur.net/ पर जा सकते हैं।

Tags:    

Similar News