Hazaribagh Bus Accident: बस पलटने से 7 लोगों की मौत, 12 से ज्यादा घायल, बढ़ सकती है मृतकों की संख्या

Hazaribagh Bus Accident:हजारीबाग में दर्दनाक सड़क हादसा हुआ है. कोलकाता से पटना जा रही वैशाली बस अनियंत्रित होकर पलट गई. जबकि 12 लोग घायल हो गए हैं. घायलों की हालत गंभीर बताई जा रही है.

Update: 2024-11-21 11:28 GMT

Hazaribagh Bus Accident: झारखंड के हजारीबाग में दर्दनाक सड़क हादसा हुआ है. कोलकाता से पटना जा रही वैशाली बस अनियंत्रित होकर पलट गई. जबकि 12 लोग घायल हो गए हैं. घायलों की हालत गंभीर बताई जा रही है. 

बिहार जा रही बस पलटी

जानकारी के मुताबिक़, हादसा हजारीबाग जिले के बरकट्ठा प्रखंड के गोरहर थाना के समीप जीटी रोड पर हुआ है. जहाँ 6 लेन सड़क निर्माण होने का काम चल रहा है. सड़क निर्माण के दौरान सड़क को काटकर छोड़ दिया गया है. जिस वजह से सड़कें बुरी तरह खराब हो गयी है. 

वैशाली बस (नंबर WB 76 A 1548) कोलकाता से पटना जा रही थी. बस में लगभग 50 से अधिक यात्री सवार थे. गुरुवार सुबह लगभग 5 बजे बस गोरहर थाना के समीप जीटी रोड पर पहुंची थी. बस लगभग 80 से 100 के रफ्तार में थी. इसी बीच बस कोहरा और धुंध के चलते अचानक अनियंत्रित होकर पलट गई. कई लोग बस के नीचे दब गए. 

हादसे के बाद लोगों की चीख पुकार मचने लगी. बस पलटने के बाद आसपास के लोग पहुंची और बस से यात्रियों को निकालने लगे. वहीं हादसे की सूचना स्थानीय पुलिस  को दी गयी. सड़क हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस पहुंची. स्थानीय लोगों की मदद से अस्पताल ले जाया गया. मौके पर बरकट्ठा सीओ और स्थानीय पुलिस पदाधिकारी भी मौजूद रहे. 

सात लोगों की मौत

इस घटना में सात लोगों की मौत हो गई है. जबकि 12 से ज्यादा लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. सभी को इलाज के अस्पताल में भर्ती कराया गया है. बताया जा रहा ही मृतकों की संख्या  में इजाफा हो सकता है. बताया जा रहा है सिक्स लाइन रोड कंस्ट्रक्शन की वजह से यह हादसा हुआ है. फिलहाल घटना की जाँच जारी है. 

मुख्यमंत्री ने शोक व्यक्त किया 

मुख्यमंत्री हेमत सोरेन घटना पर शोक व्यक्त किया है. उन्होंने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर लिखा, "हजारीबाग के बरकट्ठा में सड़क हादसे में लोगों के मरने की खबर से मन दुखी है। परमात्मा दिवंगत लोगों की आत्मा को शांति प्रदान कर शोकाकुल परिवारजनों को दुःख की यह विषम घड़ी सहन करने की शक्ति दे. दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल 3 लोगों और अन्य घायलों को आवश्यक सहयोग और बेहतर इलाज उपलब्ध कराया जा रहा है. 

भाजपा ने जताया दुःख 

भाजपा की बिहार इकाई ने भी शोक व्यक्त किया है . उन्होंने एक्स पर लिखा, "झारखंड के हजारीबाग से पटना आ रही बस के दुर्घटनाग्रस्त होने से कई लोगों के निधन की खबर अत्यंत दुःखद है, ईश्वर से प्रार्थना है कि वह सभी मृतकों की आत्मा को शांति दे और घायलों को शीघ्र स्वास्थ्य लाभ हो." 


Tags:    

Similar News