Gopal Khemka Murder News: बिहार के बड़े बिजनेस और बीजेपी नेता की हत्या, कार से उतरते ही बदमाशों ने मारी गोली, 6 साल पहले बेटे का भी हुआ था कत्ल

Gopal Khemka Murder News: बिहार की राजधानी पटना एक बार फिर ताबड़तोड़ गोलीबारी दहल उठा है. पटना से हत्या की खबर सामने आई है. बिहार के जाने माने बिजनेसमैन गोपाल खेमका(Businessman Gopal Khemka Murder) की देर रात गोली मारकर हत्या कर दी गई.

Update: 2025-07-05 04:06 GMT

Gopal Khemka Murder News

Gopal Khemka Murder News: बिहार की राजधानी पटना एक बार फिर ताबड़तोड़ गोलीबारी दहल उठा है. पटना से हत्या की खबर सामने आई है. बिहार के जाने माने बिजनेसमैन गोपाल खेमका(Businessman Gopal Khemka Murder) की देर रात गोली मारकर हत्या कर दी गई.

बिजनेसमैन की गोली मारकर ह्त्या

जानकारी के मुताबिक़, घटना पटना के गांधी मैदान थाना क्षेत्र में रामगुलाम चौक के पास हुई है. शुक्रवार 4 जुलाई की रात करीब 11 बजे यह वारदात हुई है. बिहार के बड़े बिजनेसमैन और टॉप अस्पताल मगध हॉस्पिटल के मालिक गोपाल खेमका जो भारतीय जनता पार्टी के नेता भी है. गोपाल खेमका बांकीपुर क्लब से लौटकर राम गुलाम चौक स्थित अपने आवास के पास जैसे ही अपनी कार से उतरे घात लगाए अपराधियों ने उन्हें गोली मार दी. गोली लगते ही गोपाल खेमका की मौत हो गयी. 

लोगों में आक्रोश

आसपास इस घटना से हड़कंप मच गया. तत्काल परिजन और स्थानीय लोग उन्हें कंकड़बाग स्थित मॉडिवर्सल अस्पताल लेकर पहुंचे जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया. मॉडिवर्सल अस्पताल से घटना की जानकारी गांधी मैदान थाना पुलिस को दी गई. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा था. पोस्टमॉर्टम के बाद शव को उनके आवास लाया गया. इस घटना के बाद लोगों में खूब आक्रोश है. 

6 साल पहले बेटे की हुई थी ह्त्या 

6 साल पहले गोपाल खेमका के बेटे गुंजन खेमका की हत्या कर दी गयी. बिहार के वैशाली के औद्योगिक थाना इलाके में अपराधियों ने गुंजन खेमका को हाजीपुर में AK-47 से मारा था. इस हत्याकांड से खूब बवाल मचा था अब गोपाल खेमका की ह्त्या कर दी गयी है. जिसके कारण परिजनों और कारोबारियों ने आक्रोश है उन्होंने पुलिस प्रशासन पर सवाल खड़े किए यही. 

आरोपियों की तलाश जारी  

वहीँ घटना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच में जुट गयी. घटनास्थल से गोलियां बरामद की गयी है. किस वजह से ह्त्या की गयी है पता नहीं चल सका है. बदमाशों को पकड़ने के लिए तलाशी अभियान चलाया जा रहा है. सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है. जल्द ही आरोपियों को पकड़ लिया जाएगा. फोरेंसिक टीम को भी पटना के गांधी मैदान इलाके में घटनास्थल पर भेजा गया है. 

सिटी SP सेंट्रल दीक्षा ने घटना की जानकारी देते हुए बताया कि "4 जुलाई की रात करीब 11 बजे गांधी मैदान साउथ क्षेत्र में सूचना मिली है कि व्यापारी गोपला खेमका की गोली मारकर हत्या कर दी गई है. जानकारी मिलते ही पुलिस अस्पताल और मौके पर पहुंची. घटना स्थल पर घेराबंदी कर जांच की जा रही है. CCTV की जांच की जा रही है. आगे की कार्रवाई की जाएगी. घटनास्थल से एक गोली और एक खोखा बरामद हुआ है." 

Tags:    

Similar News