DA Hike News: सरकारी कर्मचारियों के लिए बड़ी खुशखबरी, बढ़ गया महंगाई भत्ता, 3% की बढ़ोतरी

DA Hike News: राज्य के सरकारी कर्मचारियों को बड़ी खुशखबरी दी है. राज्य सरकार ने डीए (DA) 3 फीसदी बढ़ा दिया है. अब महंगाई भत्ता 50 की जगह 53 प्रतिशत मिलेगा.

Update: 2024-11-14 10:03 GMT
DA Hike News: सरकारी कर्मचारियों के लिए बड़ी खुशखबरी, बढ़ गया महंगाई भत्ता, 3% की बढ़ोतरी
  • whatsapp icon

DA Hike News: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने राज्य के सरकारी कर्मचारियों को बड़ी खुशखबरी दी है. राज्य सरकार ने डीए (DA) 3 फीसदी बढ़ा दिया है. अब महंगाई भत्ता 50 की जगह 53 प्रतिशत मिलेगा. नए साल से पहले बिहार के करीब 11 लाख सरकारी कर्मचारियों के लिए ये बड़ा तोहफा है. 

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में 14 नवंबर, 2024 दिन गुरुवार को बिहार कैबिनेट की बैठक हुई. जिसमे  राज्य के सरकारी कर्मचारियों के महंगाई भत्ता को बढ़ाने को लेकर फैसला लिया गया है. सातवां वेतन आयोग के अनुसार राज्यकर्मियों राज्य सरकार ने डीए (DA) 3 फीसदी बढ़ा दिया है. अब 53 फीसदी डीए (DA) भत्ता हो गया है. कर्मचारियों और पेंशन भोगियों को बढ़े हुए महंगाई भत्ते का एरिअर 1 जुलाई 2024 से जोड़कर मिलेगा. 

बता दें, बिहार के करीब 11 लाख सरकारी कर्मचारी महंगाई भत्ता बढ़ने के इन्तज़ार कर रहे थे. इससे पहले दिवाली से पहले महंगाई भत्ता बढ़ने की उम्मीद जताई जा रही थी. लेकिन कैबिनेट की बैठक न होने के कारण डीए में बढोत्तरी नहीं हो सकी थी.  

हाल ही में केंद्रीय कर्मचारियों के डीए में इजाफा किया गया है. केंद्रीय कर्मचारियों 50 फीसदी DA मिल रहा था. जिसमे सरकार ने 3 फीसदी की बढोत्तरी की है.जिसके डीए बढ़कर 53 फीसदी हो गया है. केंद्रीय कर्मचारियों डीए में बढ़ोतरी का लाभ 1 जुलाई 2024 से मिलेगा. अब बिहार का महंगाई भत्ता भी केन्द्र के बराबर हो गया है.  


Tags:    

Similar News