CM Nitish Kumar News: देशभर में छठ महापर्व की शुरूआत, CM नीतीश कुमार ने दी बधाई

CM Nitish Kumar News: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने प्रदेशवासियों को छठ महापर्व की बधाई दी है.

Update: 2025-10-25 07:05 GMT

CM Nitish Kumar News: पूरे देश में छठ महापर्व की शुरूआत हो चुकी है, आज छठ का पहला दिन नहाय-खाय है, आज से लेकर चार दिनों तक चारों ओर छठ की धूम नजर आएगी इसी कड़ी में मुख्यमंत्री नीतीश यादव ने सभी को बधाई दी है.

छठ महापर्व के उपलक्ष में बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने को चार दिनों तक चलने वाले लोक आस्था के चार दिवसीय महापर्व छठ के अवसर पर राज्यवासियों को बधाई एवं शुभकामनायें दी.

मुख्यमंत्री ने बधाई देते हुए कहा है कि लोक आस्था का यह महापर्व आत्मानुशासन का पर्व है, जिसमें लोग आत्मिक शुद्धि और निर्मल मन से अस्ताचल और उदीयमान भगवान सूर्य को अर्घ्य अर्पित करते हैं.

प्रेम से त्यौहार मनाने की अपिल

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने लोक आस्था के महापर्व छठ के अवसर पर भगवान भास्कर से राज्य की प्रगति, सुख, समृद्धि, शांति और सौहार्द्र के लिये प्रार्थना की है साथ ही राज्यवासियों से अपील की है कि वे इस महापर्व को मिल-जुलकर आपसी प्रेम, पारस्परिक स‌द्भाव और शांति के साथ मनायें.

Tags:    

Similar News