CM Nitish Kumar: बिहार के सीएम नीतीश कुमार की तबीयत बिगड़ी, सभी कार्यक्रम हुए रद्द, सुशील मोदी के अंतिम संस्कार में नहीं होंगे शामिल ?

CM Nitish Kumar: बिहार की राजधानी पटना से बड़ी खबर सामने आ रही है. बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार(Chief Minister Nitish Kumar) की तबियत ख़राब बताई जा रही है. जिसके चलते उनके सारे कार्यक्रमों को रद्द कर दिया गया है.

Update: 2024-05-14 06:47 GMT
CM Nitish Kumar: बिहार के सीएम नीतीश कुमार की तबीयत बिगड़ी, सभी कार्यक्रम हुए रद्द, सुशील मोदी के अंतिम संस्कार में नहीं होंगे शामिल ?
  • whatsapp icon

CM Nitish Kumar: बिहार की राजधानी पटना से बड़ी खबर सामने आ रही है. बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार(Chief Minister Nitish Kumar) की तबियत ख़राब बताई जा रही है. जिसके चलते उनके सारे कार्यक्रमों को रद्द कर दिया गया है.  

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की तबियत ख़राब 

जानकारी के मुताबिक़, मुख्यमंत्री के कार्यालय की ओर से एक जारी किया गया है. जिसमे बताया गया कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अस्वस्थ हो गए हैं. जिसके चलते उनके आज के सभी कार्यक्रम रद्द कर दिए गए हैं. साथ ही वो किसी भी चुनावी सभा में भी जाएंगे. बताया जा रहा है उन्होंने आज अपनी स्वर्गीय पत्नी की पुण्यतिथि पर आयोजित कार्यक्रम भी रद्द कर दिया है. बात दें नीतीश कुमार आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नामांकन में शामिल होने वाले थे. लेकिन तबीयत ठीक नहीं होने के कारण शामिल नहीं हो पाएं. 

सुशील मोदी के अंतिम संस्कार में शामिल होने मुख्यमंत्री 

हालांकि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम व भाजपा नेता सुशील कुमार मोदी अंतिम संस्कार शामिल होने जायेंगे. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सुशील मोदी के निधन पर दुख व्यक्त किया है. बता दें मुख्यमंत्री के निर्देश पर सुशील कुमार मोदी का पार्थिव शरीर विशेष विमान से दिल्ली से पटना लाया गया है. उनका अंतिम संस्कार राजकीय सम्मान के साथ किया जाएगा.  मुख्यमंत्री ने उनकी पत्नी जेसी जॉर्ज से टेलीफोन पर बात कर सांत्वना दी है. 


Tags:    

Similar News