CM Nitish Cabinet Meeting: नीतीश कैबिनेट का बड़ा ऐलान! डबल हुई इन कर्मचारियों की सैलरी-पेंशन, और भी एजेंडों पर लगी मुहर

CM Nitish Cabinet Meeting: आज बुधवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में कैबिनेट की बैठक हुई. कैबिनेट की बैठक मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के मंत्रिमंडल ने कई बड़े फैसले लिए हैं. 30 अहम प्रस्तावों को मंजुरी मिली है.

Update: 2025-08-13 12:32 GMT

CM Nitish Cabinet Meeting: पटना: आज बुधवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में कैबिनेट की बैठक हुई. कैबिनेट की बैठक मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के मंत्रिमंडल ने कई बड़े फैसले लिए हैं. 30 अहम प्रस्तावों को मंजुरी मिली है. 

आज की कैबिनेट में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने BLO- सुपरवाइजर और जेपी सेनानियों को बड़ी खुशखबरी दी है. जेपी सेनानियों और बीएलओ को लेकर बड़ा फैसला लिया गया है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बीएलओ का पारिश्रमिक बढ़ा दिया है. 10000 से बढ़ाकर 14000 रुपए किया गया है. वहीँ, बीएलओ सुपरवाइजर को अब 18000 सैलरी मिलेगी. अब तक उन्हें 15000 वेतन मिलता था. इसी तरह जेपी सेनानियों का पेंशन बढ़ाया गया है. उन्हें अब तक 7500 रुपये पेंशन मिल रहा था. जिसे बढाकर 30000 कर दिया गया है. 

इस पहले मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आशा और ममता कार्यकर्ताओं की प्रोत्साहन राशि बढ़ाने के ऐलान किया था. आशा कार्यकर्ताओं को 3 हजार रुपए प्रोत्साहन राशि प्रदान की जाएगी. अब तक उन्हें 1 हजार रुपए प्रोत्साहन राशि दी जाती थी. वहीँ, पहले ममता कार्यकर्ताओं को 300 रुपए मिलते थी.अब उन्हें 600 रुपए की प्रोत्साहन राशि प्रदान की जाएगी. इसी तरह मुख्यमंत्री ने पत्रकारों की पेंशन की राशि बढ़ाने का फैसला लिया था. सभी पत्रकारों को हर महीने 15 हजार पेंशन की राशि दी जाएगी.

30 अहम प्रस्तावों को मंजुरी मिली

इसके अलावा और भी कई महत्वपूर्ण प्रस्तावों को मंजुरी मिली है. बिहार विधान मंडल सदस्यों का वेतन , भत्ता और पेंशन नियमावली 2006 के नियम 14 में संशोधन की स्वीकृति पर मुहर लगाई गई है. राज्य में पांच नए औद्योगिक क्षेत्र गठन किये जायेंगे. पटना के बख्तियारपुर, बेगूसराय, सहरसा, मधेपुरा समेत कुछ जिलों में औद्योगिक क्षेत्रों का विस्तार होगा. 

नीचे देखिये पूरी जानकारी



Tags:    

Similar News