Chandan Mishra Murder Case: चंदन मिश्रा हत्याकांड में बिहार पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी, प्राइम शूटर तौसीफ समेत 8 गिरफ्तार, जानिए ऑपरेशन की इनसाइड स्टोरी!

Chandan Mishra Murder Case: बिहार के चर्चित चंदन मिश्रा मर्डर केस में पुलिस को बहुत बड़ी कामयाबी मिली है। बिहार पुलिस की स्पेशल टास्क फोर्स (STF) और पश्चिम बंगाल पुलिस ने संयुक्त ऑपरेशन में कोलकाता के आनंदपुरी इलाके से प्राइम शूटर तौसीफ उर्फ बादशाह और उसके साथी नीशू खान समेत आठ आरोपियों को गिरफ्तार किया है।

Update: 2025-07-20 07:12 GMT

Chandan Mishra Murder Case: बिहार के चर्चित चंदन मिश्रा मर्डर केस में पुलिस को बहुत बड़ी कामयाबी मिली है। बिहार पुलिस की स्पेशल टास्क फोर्स (STF) और पश्चिम बंगाल पुलिस ने संयुक्त ऑपरेशन में कोलकाता के आनंदपुरी इलाके से प्राइम शूटर तौसीफ उर्फ बादशाह और उसके साथी नीशू खान समेत आठ आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस इस कार्रवाई के दौरान एक आरोपी गोली लगने से घायल भी हुआ, जबकि एक अन्य महिला को भी हिरासत में लिया गया है।

गेस्टहाउस में छिपे थे आरोपी, STF ने चारों ओर से घेरा

जानकारी के अनुसार, पटना पुलिस को खुफिया सूचना मिली थी कि पारस अस्पताल के पास हुए हत्याकांड का मुख्य आरोपी तौसीफ अपने साथियों के साथ कोलकाता के सैटेलाइट टाउनशिप स्थित एक गेस्टहाउस में छिपा हुआ है। STF और कोलकाता पुलिस की टीम ने शुक्रवार शाम को गेस्टहाउस में छापा मारा। कार्रवाई के दौरान हल्की झड़प भी हुई जिसमें एक आरोपी घायल हो गया। पुलिस ने मौके से हर्ष उर्फ हरीश कुमार, भीम कुमार, सचिन सिंह और अल्पना दास को भी हिरासत में लिया।

जेल से रची गई थी हत्या की साजिश, पूछताछ में खुलासा

बिहार STF की टीम ने पुरुलिया जेल जाकर ओमकार सिंह उर्फ शेरू सिंह से भी पूछताछ की। पूछताछ में सामने आया कि जेल में बंद शेरू सिंह ने ही अपने गुर्गे के ज़रिए चंदन मिश्रा की हत्या की सुपारी तौसीफ को दी थी। सुपारी की रकम 10 लाख रुपये बताई जा रही है। शूटर तौसीफ और उसके साथी वारदात से पहले पारस अस्पताल के पास एक अपार्टमेंट में ठहरे हुए थे और लगातार अस्पताल की रेकी कर रहे थे।

पारस अस्पताल में घुसकर मारी गई थीं 36 गोलियां

हत्या की वारदात इतनी सनसनीखेज थी कि अपराधियों ने अस्पताल के कमरे में घुसकर चंदन मिश्रा पर 36 राउंड फायरिंग की थी। CCTV फुटेज में साफ देखा गया कि अपराधी खुलेआम अस्पताल में दाखिल हुए, गोलियां चलाईं और फरार हो गए। इस हत्याकांड के बाद पुलिस की भारी फजीहत हुई थी और कार्रवाई के तहत शास्त्री नगर थाने के एक दरोगा, दो ASI और दो सिपाहियों को निलंबित कर दिया गया था। इन पर ड्यूटी में लापरवाही का आरोप है।

नीशू खान ने दी थी पनाह, अस्पताल स्टाफ भी शक के घेरे में

हत्या के बाद फरार हुए नीशू खान के बारे में जानकारी मिली कि वह समनपुरा इलाके में रहता है और खुद लकवाग्रस्त है। उसी ने अपने घर में शूटर को पनाह दी थी। पुलिस को संदेह है कि अस्पताल के कुछ कर्मियों की मिलीभगत भी इस वारदात में हो सकती है, क्योंकि शूटर अस्पताल की अंदरूनी जानकारी से वाकिफ थे।

गिरफ्तार आरोपियों को लाया जाएगा पटना

पुलिस सूत्रों के अनुसार, कोलकाता से गिरफ्तार सभी आठ आरोपियों को कोर्ट से ट्रांजिट रिमांड पर लेकर पटना लाया जा रहा है। पटना पुलिस जल्द ही इस केस का औपचारिक खुलासा करने की तैयारी में है। वहीं, समनपुरा से पांच और युवकों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।

Tags:    

Similar News