Buxar Accident News: पुल की रेलिंग तोड़ गंगा नदी में जा गिरी स्कॉर्पियो, कई लोग थे सवार, सभी की तलाश जारी

Buxar Accident News: बिहार के बक्सर जिले में देर रात एक बड़ा हादसा हो गया. एक तेज रफ़्तार स्कॉर्पियो गंगा नदी पर बने पुल की रेलिंग तोड़कर नदी में गिर गयी. स्कॉर्पियो में सवार लोग लापता बताये जा रहे हैं, जिनकी तलाश की जा रही है.

Update: 2025-06-21 04:34 GMT

Buxar Accident News

Buxar Accident News: बिहार के बक्सर जिले में देर रात एक बड़ा हादसा हो गया. एक तेज रफ़्तार स्कॉर्पियो गंगा नदी पर बने पुल की रेलिंग तोड़कर नदी में गिर गयी. स्कॉर्पियो में सवार लोग लापता बताये जा रहे हैं, जिनकी तलाश की जा रही है.

गंगा नदी में गिरी गाडी

जानकारी के मुताबिक़, हादसा गंगा नदी पर बने पुल वीर कुंवर सिंह सेतु पर हुआ है. वीर कुंवर सिंह पुल बिहार और उत्तर प्रदेश को जोड़ता है. स्कॉर्पियो में सवार होकर पांच लोग बलिया की तरफ से बक्सर की तरफ से आ रहे थे. सभी लोग सिमरी के दुल्हपुर गांव के रहने वाले थे. इसी दौरान ड्राइवर अचानक अपना कंट्रोल खो बैठा और गंगा नदी पर बनी रेलिंग को तोड़ती हुई  नदी में जा गिरी. 

लोग जब तक कुछ समझ पाते स्कॉर्पियो नदी में गिर गयी थी. घटना को देखकर आसपास के लोग उस तरफ दौड़ पड़े लेकिन कोई कुछ नहीं कर पाया. इसकी सूचना पुलिस को दी गयी. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई है. गंगा ब्रिज थाना पुलिस, औद्योगिक थाना और टाउन थाना की पुलिस घटनास्थल पर पहुंची. घटनास्थल पर पहुंचते ही पुलिस स्कॉर्पियो को गंगा नदी से निकालने में जुट गई. 

रेस्क्यू अभियान जारी

लेकिन रात होने के कारण रेस्क्यू करने में भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ा. मौके पर स्थानीय गोताखोरों और एनडीआरएफ की टीम को लोगों को ढूंढने के लगाया गया. वहीँ, स्कॉर्पियो को गंगा से निकालने के लिए क्रेन मंगवाया गया. जिसके मदद से गाड़ी को बाहर निकला गया. वहीँ, अभी तक एक का शव बरामद किया गया है. अन्य की तलाश की जा रही है. 

घटना की जानकारी के बाद बक्सर के डीएम विद्यानंद सिंह और एसपी शुभम आर्य मौके पर पहुंचे. लोगों पुलिस के अनुसार, तेज रफ़्तार की वजह से हादसा हुआ है. गाडी 100 की स्पीड में थी जिस वजह से अनियंत्रित होकर नदी में गिर गयी. हादसे का शिकार हुए लोगों की पहचान करने के प्रयास किये जा रहे हैं. 

Tags:    

Similar News