त्योहारी सीजन में घर आना हुआ आसान.. BSRTC की चलेंगी बसें..1 सितंबर से बुकिंग होगी शुरु
Bihar news : दुर्गा ,दीपावली ,छट पूजा जैसे प्रमुख त्योहारों पर दूसरे राज्यों में रहने वाले बिहार के लोगों को अपने घर लौटते समय परेशानियों का सामना करना पड़ता था कभी ट्रेंन,बस में टिकट कंफर्म नहीं होती थी, तो कभी टिकट मिलना तक मुशकिल हो जाता था. लेकिन अब बिहारवासियों को इस समस्या का समाधान होने वाला है..जी हां यात्रियों की सुविधाओं के ध्यान में रखते हुए 1 सितंबर से स्पेशल एसी और डीलक्स बस सेवा शुरू करने का फैसला किया है।
इन तारिखों से शुरु होगी बुकिंग
इन स्पेशल बसों की 1 सितंबर से बुकिंग चालू होगी.और ये बसे 20 सितंबर से चलना शुरु होगी..30 नवंबर तक रोजाना से बसें चलेंगी..B.S.R.T.C यानी बिहार राज्य पथ परिवहन निगम ने त्योहारों के दौरान यात्रियों को होने वाली समस्या से निजात दिलाने के लिए ये पहल की हैं..
इन रुटों पर चलेंगी बसें
ये बसें पटना, भागलपुर, दरभंगा, मुजफ्फरपुर, गया और पूर्णिया से संचालित होंगी.. इनका फायदा दिल्ली, गाजियाबाद, गोरखपुर, लखनऊ, कौशांबी, गुरुग्राम, पंचकूला, अंबाला, चंडीगढ़, पानीपत, सिलीगुड़ी और कोलकाता से बिहार आने या जाने वाले यात्रियों को होगा
कितना होगा बस का किराया
BSRTC के अधिकारियों ने बताया कि ये सेवा किफायती और सुविधाजन होगी..बसें एसी और डीलक्स की श्रेणी होंगी, ताकि लंबी दूरी की यात्रा को आरामदायक बनाया जा सके। टिकट बुकिंग BSRTC की आधिकारिक वेबसाइट https://bsrtc.bihar.gov.in पर कर सकेगें