BPSC Students Protest: BPSC कैंडिडेट्स प्रदर्शन: कहीं ट्रेन रोके, तो कहीं आगजनी, 70वीं BPSC परीक्षा को लेकर बिहार में बवाल

BPSC Students Protest:बिहार में 70वीं बीपीएससी री-एग्जाम की मांग को लेकर आंदोलन जारी है. इसी को लेकर आज शुक्रवार को पुरे बिहार में बवाल हो रहा है.

Update: 2025-01-03 10:33 GMT

BPSC Students Protest: बिहार में 70वीं बीपीएससी री-एग्जाम की मांग को लेकर आंदोलन जारी है. इसी को लेकर आज शुक्रवार को पुरे बिहार में बवाल हो रहा है. परीक्षा रद्द करने की मांग को लेकर पूर्णिया सांसद पप्पू यादव के आह्वान पर उनके समर्थक और छात्र संगठन ने चक्का जाम किया है. 

जानकारी के मुताबिक़, बिहार लोक सेवा आयोग की ओर से आयोजित 70वीं बीपीएससी पीटी परीक्षा को दोबारा कराने की मांग को लेकर शुक्रवार को पप्पू यादव के समर्थकों ने रेल का चक्का जाम किया. समर्थक BPSC के खिलाफ छात्रों के विरोध प्रदर्शन के समर्थन में सचिवालय हॉल्ट रेलवे स्टेशन पर रेलवे ट्रैक पर बैठ गए. प्रदर्शनकारियों ने अररिया, किशनगंज, पूर्णिया, औरंगाबाद, कटिहार, पटना समेत बिहार के अलग-अलग जिलों में चक्का जाम किया है. समर्थक और छात्र संगठन कई जिलों में सड़कों पर उतर आए हैं.

पटना समेत कई जिलों में वाहनों को रोका गया है वाहनों के आवागमन को रोक दिया गया है. पूर्णिया से पप्पू यादव के समर्थकों ने BPSC अभ्यर्थियों के समर्थन में अररिया में सड़क जाम कर दिया. उन्होंने सड़क पर आग जला कर प्रदर्शन किया. वहीँ पूर्णिया से निर्दलीय सांसद पप्पू यादव और उनके समर्थकों ने BPSC के खिलाफ छात्रों के विरोध प्रदर्शन के समर्थन में पटना सचिवालय से पैदल यात्रा निकाली. 

पूर्णिया के अलग-अलग चौक चौराहा आर एन साह चौक, गिरजा चौक, पूर्णिया कोर्ट स्टेशन, पूर्णिया जंक्शन एवं पूर्णिया के गुलाबबाग जीरोमाइल को जाम किया गया है. रिवॉल्यूशनरी यंगस्टर्स एसोसिएशन और ऑल इंडिया स्टूडेंट्स फेडरेशन (AISF) भी BPSC अभ्यर्थियों के समर्थन में उत्तरी है. मार्च को पुलिस ने बैरिकेड लगाकर रोका है. हालाँकि प्रदर्शनकारियों ने बैरिकेड तोड़ दिया है. कहीं कहीं पुलिस से झड़प भी हुई है. मौके पर बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है. 

बीपीएससी के खिलाफ प्रदर्शन को लेकर निर्दलीय सांसद पप्पू यादव ने कहा, "पेपर कब तक लीक होंगे? कब तब बच्चों की आने वाली जिंदगी नरक होगी? ये लड़ाई केवल BPSC को लेकर नहीं है ये बच्चों के भविष्य की लड़ाई है। 13 करोड़ जनता की जिंदगी को राजनेता, कोचिंग माफिया और पदाधिकारी मिलकर खत्म कर चुके हैं. कल हम नए राज्यपाल से भी मिलेंगे." 

Tags:    

Similar News