BPSC Students Protest: BPSC को लेकर छात्रों में उबाल, अभ्यर्थियों पर लाठीचार्ज के बाद आज बिहार बंद, संपर्क क्रांति ट्रेन रोकी गई

BPSC Students Protest:

Update: 2024-12-30 09:57 GMT

BPSC Students Protest: बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) के कथित प्रश्नपत्र लीक मामले को लेकर पटना में उबाल है. बिहार लोक सेवा आयोग की 70वीं संयुक्त परीक्षा को अभ्यर्थी रद्द करने की मांग कर रहे हैं. दल माले ने सोमवार यानी आज बिहार बंद का ऐलान किया गया है. जिसका असर दिखना शुरू भी हो गया है. 

हाल ही में हुई बीपीएससी की परीक्षा में कथित अनियमितता का आरोप लगाया गया है. जिसके विरोध में बीपीएससी अभ्यर्थी लगातार हड़ताल पर बैठे हुए है और विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं. छात्र परीक्षा को रद्द करने की मांग कर रहे हैं.साथ ही पुनः परीक्षा की मांग कर रहे हैं. लेकिन आयोग ने इससे साफ इनकार कर दिया है. इसी को लेकर रविवार को शाम अभ्यर्थी की पुलिस के साथ  झड़प हो गई है.

अभ्यर्थी गर्दनीबाग में शांति से आंदोलन कर रहे थे. इस दौरान छात्रों पर पुलिस के बल प्रयोग किया गया है. कड़ाके की ठंड के बीच उनपर लाठीचार्ज किया गया. उनपर वाटर कैनन का भी इस्तेमाल किया गया. आरोप है जन सुराज के संस्थापक प्रशांत किशोर ने उन्हें गांधी मैदान बुलाकर पिटवा दिया. 

वहीँ आज इसके विरोध में सोमवार को बिहार बंद का ऐलान किया गया है. सीपीआई ने माले इस आंदोलन को समर्थन देने की घोषणा की है. सीपीआईएम ने कहा कि इस बहरी और अड़ियल सरकार के कानों में आवाज गूंजने के लिए यह चक्का जाम जरूरी है. छात्र संगठनों AISA और RYA ने भी इस बंद का समर्थन किया है. बिहार बंद असर हर तरफ देखने को मिला है. आज दरभंगा रेलवे स्टेशन पर प्रदर्शनकारी ने दरभंगा से दिल्ली जाने वाली बिहार संपर्क क्रांति सुपरफास्ट एक्सप्रेस का चक्का जाम कर दिया गया है.  छात्रों के ऊपर लाठीचार्ज के खिलाफ आरा जंक्शन पर भी ट्रेन को रोककर प्रदर्शन किया गया है. 

बिहार में BPSC के विरोध प्रदर्शन पर राजद नेता मृत्युंजय तिवारी ने कहा, "जिस तरह से इस डबल इंजन की सरकार ने BPSC अभ्यर्थियों के भविष्य को अंधकार में धकेल दिया है और जब वे अपनी जायज मांगों के लिए लोकतांत्रिक तरीके से सरकार से गुहार लगा रहे हैं, तो उन पर लाठीचार्ज किया जा रहा है। उन्हें अपराधियों की तरह पीटा जा रहा है. कल जिस तरह से BPSC अभ्यर्थियों और छात्रों पर लाठीचार्ज किया गया, उसका खामियाजा नीतीश सरकार को भुगतना पड़ेगा. तेजस्वी यादव ने कहा है कि वे इन अभ्यर्थियों को न्याय दिलाने के लिए सीएम नीतीश कुमार से मिलेंगे. पीके (प्रशांत किशोर) जैसे कुछ लोग इस विरोध प्रदर्शन को हाईजैक करना चाहते हैं. उनके बहकावे में न आएं. "

बिहार के नए राज्यपाल पर वे कहते हैं, "बीजेपी सीएम नीतीश कुमार को पद से हटाने की तैयारी कर रही है.सबको पता है कि बीजेपी राजभवन के जरिए किस तरह की व्यवस्था चाहती है. बिहार की जनता को पूरा भरोसा है कि आरिफ मोहम्मद खान निष्पक्ष होकर अपने कर्तव्यों का पालन करेंगे..."

Tags:    

Similar News