BJP Second List: BJP की दूसरी लिस्ट जारी, मैथिली ठाकुर को टिकट, जानिए कौन कहाँ से लड़ेगा चुनाव?
BJP Second List: BJP ने बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के लिए प्रत्याशियों की दूसरी सूची जारी कर दी है। इस बार पार्टी ने 12 नए नामों का ऐलान किया है।
BJP Second List: BJP ने बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के लिए प्रत्याशियों की दूसरी सूची जारी कर दी है। इस बार पार्टी ने 12 नए नामों का ऐलान किया है। सबसे ज़्यादा चर्चित नाम मिथिला की लोकगायिका मैथिली ठाकुर का है, जिन्हें अलीनगर विधानसभा सीट से टिकट दिया गया है। वहीं, तेज़-तर्रार पूर्व IPS अधिकारी आनंद मिश्रा को बक्सर से टिकट मिला है। पार्टी ने युवाओं और कुछ नई आवाज़ों पर भरोसा जताया है, जिससे कार्यकर्ताओं में उत्साह है।
हाईलाइट
- बीजेपी ने दूसरी कैंडिडेट लिस्ट में 12 नए नाम घोषित किए
- मैथिली ठाकुर को पहली बार टिकट मिला, अलीनगर सीट से चुनाव लड़ेंगी
- बक्सर से आईपीएस आनंद मिश्रा BJP के प्रत्याशी होंगे
- मुजफ्फरपुर से रंजन कुमार, छपरा से छोटी कुमारी को और गोपालगंज से सुभाष सिंह को टिकट मिला
- पार्टी ने अब तक कुल 83 नाम फाइनल कर दिए हैं
मैथिली ठाकुर बनीं अलीनगर की उम्मीद, IPS मिश्रा बक्सर से उम्मीदवार
बीजेपी की दूसरी लिस्ट में मैथिली ठाकुर सबसे चर्चित चेहरा बनीं। लोकगायिका मैथिली ने हाल ही में बीजेपी ज्वाइन की थी और पार्टी ने उन पर बड़ा दांव खेला है। मैथिली ठाकुर ने कहा, मिथिला के लोगों की सेवा का सपना आखिर साकार हो रहा है। जनता का साथ चाहिए, ताकि विकास की नई गाथा लिखी जाए।
पूर्व IPS अधिकारी आनंद मिश्रा को बक्सर से टिकट देकर भाजपा ने साफ संदेश दिया है कि वह कानून-व्यवस्था और प्रशासनिक अनुभव वालों को भी आगे लाना चाहती है। आनंद मिश्रा बोले, समाज, सुरक्षा और विकास के लिए मैदान में उतरना मेरे लिए गर्व की बात है।
भारतीय जनता पार्टी की केन्द्रीय चुनाव समिति ने बिहार में होने वाले विधानसभा चुनाव 2025 के लिए निम्नलिखित नामों पर अपनी स्वीकृति प्रदान की है। pic.twitter.com/KD9I48r8Sj
— BJP (@BJP4India) October 15, 2025
बीजेपी की दूसरी लिस्ट में किसे कहां से टिकट मिला
अलीनगर मैथिली ठाकुर
हायाघाट रामचंद्र प्रसाद
मुजफ्फरपुर रंजन कुमार
गोपालगंज सुभाष सिंह
बनियापुर केदार नाथ सिंह
छपरा छोटी कुमारी
सोनपुर विनय कुमार सिंह
रोसड़ा (SC) बीरेंद्र कुमार
बाढ़ डॉ. सियाराम सिंह
अगिआंव (SC) महेश पासवान
शाहपुर राकेश ओझा
बक्सर आनंद मिश्रा (IPS)
BJP की केंद्रीय चुनाव समिति ने सभी 12 उम्मीदवारों के नामों को अंतिम रूप दिया है। अब तक बीजेपी ने कुल 83 सीटों पर अपने प्रत्याशी घोषित कर दिए हैं, जबकि पहली सूची में 71 नाम थे।
देखें बीजेपी की दूसरी लिस्ट