Bihar Weather Update: जम्मू जैसा ठंडा हुआ बिहार, पछुआ हवा भी कर रहे परेशान, शीतलहर की चेतावनी

Bihar Weather Update: बिहार में ठंड से लोग परेशान है. तापमान में कुछ खास बढ़ोतरी देखने को नहीं मिल रही है. बताया जा रहा है ठंड का सितम कुछ दिन और जारी रहेगा.

Update: 2024-01-19 05:57 GMT

Bihar Weather Update: बिहार में ठंड से लोग परेशान है. तापमान में कुछ खास बढ़ोतरी देखने को नहीं मिल रही है. बताया जा रहा है ठंड का सितम कुछ दिन और जारी रहेगा. बहने वाली सर्द पछुआ हवा अभी और परेशान करने वाली है. मौसम विभाग के अनुसार 24 जनवरी तक पछुआ हवा का असर बना रहेगा. साथ ही 19 जनवरी यानी शुक्रवार से ठंड और तेजी से बढ़ेगी. 

पिछले 24 घंटे में प्रदेश का अधिकतम तापमान की बात करें 14 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 09 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. जो बिलकुल जम्मू के तापमान के करीब था. राजधानी पटना समेत 21 शहरों तापमान में गिरावट आई है। दिनभर लोगों को ठंड का एहसास हुआ है. जो कुछ दिन और जारी रहेगा। बिहार के जिलों में दक्षिण जिलों में सबसे ज्यादा ठंड रही है. यहाँ के फारबिसगंज में 7 डिग्री सेल्सियस तापमान रहा है. वहीँ कुछ इलाकों में हल्की बारिश भी हुई हैं.

मौसम विभाग के अनुसार 24 घंटों में जमुई, नवादा, नालंदा, शेखपुरा, लखीसराय बादल की गरज के साथ बारिश की संभावना है. साथ ही बहने वाली सर्द पछुआ और सर्द चलने से ठंड में और तेजी से बढ़ोतरी होगी। इसका असर 24 जनवरी तक बना रहेगा.  

Tags:    

Similar News