Bihar Weather Update: बिहार में कोल्ड डे का अलर्ट , जारी रहेगी ठंडी पछुआ हवा, गिरेगा तापमान

Bihar Weather Update: बिहार में सर्दी का सितम जारी है. पूरा राज्य ठंड से कंपकंपा रहा है. बर्फीली पछुआ हवा के बढ़ने से तापमान में काफी गिरावट हो गयी है. लोग घर से नहीं निकल रहे हैं.

Update: 2024-01-20 05:45 GMT

Bihar Weather Update: बिहार में सर्दी का सितम जारी है. पूरा राज्य ठंड से कंपकंपा रहा है. बर्फीली पछुआ हवा के बढ़ने से तापमान में काफी गिरावट हो गयी है. लोग घर से नहीं निकल रहे हैं. पटना समेत पूरे बिहार में ठंड से फिलहाल राहत नहीं मिलेगी. बताया जा रहा है प्रदेश में बर्फीली पछुआ हवा का असर 24 जनवरी तक जारी रहने वाला है. वहीँ शनिवार को भी कई जिलों में सिविर कोल्ड डे को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है.

पिछले 24 घंटे में बिहार में दिन के समय तापमान में 3 डिग्री तक बढ़ोतरी दर्ज की गई है. अगर न्यूनतम तापमान की बात की जाए तो 7 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 8.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. शुक्रवार को कुछ इलाकों में हलकी धुप रही है. जिससे लोगों को राहत मिली है.

मौसम विभाग के मुताबिक़ 24 जनवरी तक बर्फीली पछुआ हवा का असर रहने वाला है. जिसके वजह से कोहरा और ठण्ड बढ़ सकता है. शनिवार से मंगलवार तक कुछ इलाकों में कोल्ड डे का अलर्ट है. आज भी बिहार में जिलों में सीवियर कोल्ड डे और घने कोहरे को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. प्रदेश के पटना, शिवहर, मुजफ्फरपुर, गोपालगंज, भभुआ, रोहतास, नालंदा,शेखपुरा, जहानाबाद, नवादा, अरवल, लखीसराय, समस्तीपुर, दरभंगा, पूर्वी चंपारण, सीतामढ़ी, औरंगाबाद, गया, बेगूसराय, पश्चिम चंपारण, सीवान, सारण, मधुबनी, वैशाली, भोजपुर और बक्सर जिले में घने कोहरा देखने को मिलने वाला है.

Tags:    

Similar News