Bihar Weather Update: बिहार के इन 14 जिलों में बारिश होगी बारिश, वज्रपात को लेकर मौसम विभाग ने किया अलर्ट
Bihar Weather Update: बिहार में भीषण गर्मी जारी है. इस तेज गर्मी के बीच आज लोगों को राहत संभावना है. प्रदेश में एक बार मौसम में बदलाव हुआ है. आज 14 जिलों में बारिश के आसार है. साथ ही तेज हवा के साथ वज्रपात का अलर्ट जारी किया है.
Bihar Weather Update: बिहार में भीषण गर्मी जारी है. इस तेज गर्मी के बीच आज लोगों को राहत संभावना है. प्रदेश में एक बार मौसम में बदलाव हुआ है. आज 14 जिलों में बारिश के आसार है. साथ ही तेज हवा के साथ वज्रपात का अलर्ट जारी किया है.
वज्रपात का अलर्ट जारी
मौसम विभाग के मुताबिक़, प्रदेश में पश्चिमी विक्षोभ एक्टिव हुआ है. जिसके प्रभाव से मौसम में बदलाव हुआ है. पश्चिमी विक्षोभ के चलते अगले 48 घंटों तक राजधानी समते कई जिलों में बारिश होगी. पटना, कैमूर, रोहतास, जहानाबाद, बक्सर, शेखपुरा, लखिसराय, बेगूसराय, नवादा, गया, औरंगाबाद, अरवल और भोजपुर में हलकी बारिश होगी. वहीं जमुई, बांका, कटिहार जिले में वज्रपात और गरज के साथ बारिश के अलर्ट जारी किये गए हैं. वज्रपात के चलते मौसम विभाग ने लोगों से सावधान रहने की अपील की है.
रविवार को ऐसा रहा मौसम
पिछले 24 घंटे में मौसम में कुछ खास बदलाव् नहीं आये हैं. रविवार को आसमान में बादल छाए रहे. जिसके चलते तापमान में हलकी गिरावट आयी. पिछले 24 घंटे में बक्सर सबसे गर्म रहा यहाँ का तापमान 40.1 डिग्री सेल्सियस रहा. प्रदेश का अधिकतम तापमान 39 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 30 डिग्री दर्ज किया गया.