Bihar Weather News: राज्य में शीतलहर का कहर, ठंड लगने से 2 बच्चों समेत 5 की मौत, रेड अलर्ट जारी

Bihar Weather News: बुधवार को दो बच्चों समेत पांच लोगों की मौत हो गई. बताया जा रहा ठंड लगने की वजह से पांचों की मौत हुई है.

Update: 2024-01-25 05:48 GMT

Bihar Weather News: बिहार में ठंड से जीना मुश्किल कर रखा है. राज्य से ठंड की वजह से पांच लोगों की मौत खबर सामने आ रही है. बुधवार को दो बच्चों समेत पांच लोगों की मौत हो गई. बताया जा रहा ठंड लगने की वजह से पांचों की मौत हुई है. यह मामला प्रदेश के अलग-अलग जिले की है. वहीं मौसम विभाग ने पटना समेत कई जिलों रेड अलर्ट जारी किया है. 29 जनवरी तक इस ठंड का कहर जारी रहने वाला है.

जानकारी के मुताबिक़ मुजफ्फरपुर के बोचहां प्रखंड की रामदास मझौली के कक्षा छठवीं में पढ़ने वाले 10 साल के छात्र मोहम्मद कुर्बान की ठंड लगने की वजह से मौत हो गई. वहीँ लखीसराय में कजरा थाना क्षेत्र के अंतर्गत प्राथमिक विद्यालय के पहली कक्षा पहली के 7 वर्षीय छात्र रणवीर कुमार की ठंड लगने से मौत हो गयी. बताया जा रहा है दोनों छात्र की स्कूल में तबियत बिगड़ने लगी थी. इधर बक्सर मर किसान जब खेत से घर लौटा था उसकी तबियत बिगड़ने लगी जिसे अस्पताल ले जाया गया. जहाँ उसने दम तोड़ दिया। दूसरी घटना गोपालगंज की है 45 वर्षीय पुलिस की तबियत बिगड़ने के बाद मौत हो गयी और सारण में भी एक व्यक्ति की मौत हो गयी.

आपको बता दें पिछले 12 दिनों से ठंडी हवा का कहर जारी है. वहीँ मौसम विभाग 29 जनवरी तक शीतलहर को लेकर रेड अलर्ट जारी किया है. इसका प्रभाव राज्य के उत्तर-पूर्व, दक्षिण-मध्य और दक्षिण-पूर्व भागों में देखने को मिलेगा। अगले 5 दिनों तक ठंड से राहत नहीं मिलने की कोई उम्मीद नहीं है. ऐसे में मौसम विभाग ने लोगों से जरूरत पड़ने पर घर से निकलने और ज्यादा से ज्यादा गर्म कपड़े पहनने की अपील की है.

Tags:    

Similar News