Bihar Weather News: बिहार में शीतलहर को लेकर अलर्ट जारी, 3 डिग्री तक पहुंचा तापमान
Bihar Weather News: बिहार में कड़ाके की ठंड जारी है। पूरे प्रदेश में शीतलहर और कोहरे का असर देखने को मिल रहा है. राज्य के कई इलाकों में घने कोहरे छाये हुए हैं.
Bihar Weather News: बिहार में कड़ाके की ठंड जारी है. पूरे प्रदेश में शीतलहर और कोहरे का असर देखने को मिल रहा है. राज्य के कई इलाकों में घने कोहरे छाये हुए हैं. जनवरी कड़ाके की ठंड से राहत मिलने के कोई आसार नहीं हैं. बताया जा रहा है 29 जनवरी के बाद ही ठंड से कुछ राहत मिलने की उम्मीद है.
पिछले 24 घंटे में राजधानी राज्य के ज्यादातर शहरों का न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस से नीचे रहा. पटना का न्यूनतम 10.0 डिग्री, गया का 5.4 डिग्री, भागलपुर का 8.0 डिग्री, पूर्णिया का 8.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. वहीँ बांका न्यूनतम तापमान 3.7 डिग्री, नवादा का 4.8, किशनगंज का 6.5, मोतिहारी का 4.8, शेखपुरा का 5.9, गोपालगंज का 6.8 और जमुई का 4.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.
मौसम विभाग के मुताबिक, अगले दो दिनों तक भीषण शीतदिवस से की संभावना है। शीत लहर की चेतावनी जारी की है। शीतलहर को लेकर ऑरेंज और येलो अलर्ट भी जारी किया गया है. इसका प्रभाव राज्य के उत्तर-पश्चिम, उत्तर-मध्य और दक्षिण-पश्चिम भागों में देखने को मिलेगा। वहीं बताया जा रहा है अगले सप्ताह पश्चिमी विक्षोभ के कारण 29 जनवरी के बाद ठंड से कुछ राहत मिल सकती है.