Bihar Weather News: मानसून ने मचाई तबाही, वज्रपात से 12 लोगों की मौत, आज भी कई जिलों में अलर्ट जारी

Bihar Weather News: बिहार में मानसून का प्रवेश हो चुका है. रविवार से कई जिलों में भीषण बारिश हो रही है. तेज गरज चमक और आधी तूफ़ान के साथ बारिश हो रही है. जहाँ एक तरफ बारिश से लोगों को राहत मिली है.

Update: 2025-06-18 06:49 GMT

Bihar Weather News

Bihar Weather News: बिहार में मानसून का प्रवेश हो चुका है. रविवार से कई जिलों में भीषण बारिश हो रही है. तेज गरज चमक और आधी तूफ़ान के साथ बारिश हो रही है. जहाँ एक तरफ बारिश से लोगों को राहत मिली है. वहीँ दूसरी तरफ बारिश ने खूब तबाही मचाई है. वज्रपात से 12 लोगों की मौत हो गयी. 

वज्रपात से 12 लोगों की मौत

जानकारी के मुताबिक़, पिछले 24 घंटों में बिहार में वज्रपात (आकाशीय बिजली) से अलग अलग जिलो में 12 लोगों की मौत हो गयी. सबसे ज्यादा मौत बक्सर में हुई है. यहाँ आकाशीय बिजली की चपेट में आकर चार लोगों की जान चली गयी. पश्चिम चंपारण में तीन लोगों की मौत हुई है. कटिहार में दो लोगों की जान चली गयी. कैमूर में एक, लखीसराय में एक, और सीतामढ़ी में एक व्यक्ति की मौत हुई है. 

मुख्यमंत्री जताया दुख

वज्रपात से हुए दर्जनों लोगों की मौत पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने दुःख जताया है. साथ ही उन्होंने मृतकों के परिजनों के लिए मुआवजे का भी ऐलान किया है. हर परिवार को 4-4 लाख रुपये अनुग्रह अनुदान देने का निर्देश दिया गया है. उन्होंने कहा, कि आपदा की इस घड़ी में वे प्रभावित परिवारों के साथ हैं. वज्रपात से पिछले 24 घंटे में बक्सर में 4, पश्चिम चंपारण में 3, कटिहार में 2, कैमूर में 1, लखीसराय में 1 एवं सीतामढ़ी में 1 व्यक्ति की मृत्यु दुःखद है. मृतकों के परिजनों को अविलंब 4-4 लाख रू अनुग्रह अनुदान देने का निर्देश दिया है. लोगों से अपील है कि खराब मौसम में पूरी सतर्कता बरतें. वज्रपात से बचाव के लिए आपदा प्रबंधन विभाग द्वारा समय-समय पर जारी किए गए सुझावों का अनुपालन करें. खराब मौसम में घरों में रहें और सुरक्षित रहें. 

आज भी होगी बारिश 

बता दें, रविवार से बिहार में मानसून ने दस्तक दे दी है. मौसम का मिजाज अचानक से पूरे बिहार का बदल गया है. कई जिलों में तेज हवाओं के साथ भारी बारिश हो रही है. मौसम विभाग ने आज भी बारिश और वज्रपात की संभावना जताई है. पश्चिम चंपारण और किशनगंज में अत्यंत भारी बारिश हो सकती है. जबकि पटना सहित पूर्वी व पश्चिम चंपारण, सिवान, सारण, गोपालगंज, किशनगंज,अररिया, कटिहार, मधेपुरा, सहरसा, मुंगेर, भागलपुर, बांका, नवादा, गया, नालंदा, समस्तीपुर, भोजपुर, बक्सर, जहानाबाद, जमुई, रोहतास, कैमर जिले में हलकी बारी का अलर्ट जारी किया गया है. 

कोई बिजली की चपेट में आ जाये तो क्या करें

1. बिजली गिरने के बाद व्यक्ति का शरीर बिजली का झटका नहीं दे सकता। इसीलिए आप व्यक्ति को छू सकते हैं और उसकी मदद भी कर सकते हैं. मन में उसे छूकर खुद चपेट में आने का डर या झिझक न रखें.

2. एक से अधिक लोगों पर बिजली गिरी हो, तो उस व्यक्ति की मदद सबसे पहले करनी चाहिए जिसकी सांस चलती हुई महसूस न हो रही हो.

3.अगर व्यक्ति सांस नहीं ले रहा है, तो उसे अपने मुंह से सांस दें. 

4. बिजली गिरने से अक्सर व्यक्ति को दिल का दौरा पड़ जाता है, यदि जानकारी रखते हैं तो प्राथमिक चिकित्सा दें या यथासंभव जल्दी मेडिकल हेल्प तलाशें.

Tags:    

Similar News