Bihar Weather: बिहार में तबाही मचाएगा चक्रवाती तूफान रेमल, तेज आंधी के साथ होगी बारिश, इन जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी

Bihar Weather: चक्रवाती तूफान रेमल(Cyclone Remal) इन दिनों देश में तबाही मचा रहा है. बांग्लादेश और पश्चिम बंगाल के बीच तट से टकरा कर रेमल तूफान ने विकराल रूप ले लिया है.

Update: 2024-05-27 04:14 GMT

Bihar Weather: चक्रवाती तूफान रेमल(Cyclone Remal) इन दिनों देश में तबाही मचा रहा है. बांग्लादेश और पश्चिम बंगाल के बीच तट से टकरा कर रेमल तूफान ने विकराल रूप ले लिया है. इस दौरान तेज हवा के साथ भारी बारिश हुई है. इसक असर अब बिहार में भी पड़ने वाला है. मौसम विभाग ने रेमल तूफान को लेकर ऑरेंज और यलो अलर्ट जारी किया है.

 रेमल तूफान बिहार में लाएगा तबाही 

मौसम विभाग के अनुसार, 27-30 मई तक राज्य के कई जिलों में बारिश होने की संभावना है. इस दौरान 130 से 140 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चलेगी. रेमल तूफान का असर आगामी से 5-6 दिनों तक दिखाई देगा. उत्तर बिहार में तेज आंधी के साथ बारिश होगी. तो वहीँ दक्षिण बिहार में बादल छाये रहेंगे. कुछ जगहों पर हल्की बारिश होगी.

इन जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी

बिहार के कटिहार, बांका पूर्णिया, सुपौल, सहरसा, मधेपुरा, किशनगंज, भागलपुर, मुंगेर, खगड़िया, मुजफ्फरपुर, वैशाली, समस्तीपुर, सीतामढ़ी और शिवहर में बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. जबकि बांका, भागलपुर और खगड़िया जिले में बारिश का येलो अलर्ट दिया गया है. 

हीट वेव का अलर्ट जारी 

इधर, इन जिलों को छोड़कर अन्य जिलों में हीट वेव की  चेतावनी दी गई है. मौसम विभाग के अनुसार मधुबनी, पूर्वी चंपारण, गोपालगंज, बक्सर और नालन्दा जिलों में हीट वेव संभावना है. यहाँ दिन बेहद गर्म गर्म रहने वाला है. वहीं पटना, दरभंगा, रोहतास और नालन्दा जिले में रात में गर्मी परेशान करने वाली है. 

 

Tags:    

Similar News