Bihar Weather: बिहार में रिकॉर्ड तोड़ गर्मी: दो दिन पड़ेगी भीषण गर्मी, इन जिलों में हीट वेव और लू को लेकर रेड अलर्ट जारी

Bihar Weather: बिहार में भीषण गर्मी और तेज धूप कहर बरसा रहा है. तेज गर्मी ने लोगों को परेशान कर दिया है. राज्य में तापमान 40°C के पार पहुंच चुका है. इसी बीच मौसम विभाग ने गर्मी को लेकर कई स्थानों पर रेड अलर्ट जारी किया है.

Update: 2024-04-30 08:56 GMT
Bihar Weather: बिहार में रिकॉर्ड तोड़ गर्मी: दो दिन पड़ेगी भीषण गर्मी, इन जिलों में हीट वेव और लू को लेकर रेड अलर्ट जारी
  • whatsapp icon

Bihar Weather: बिहार में भीषण गर्मी और तेज धूप कहर बरसा रहा है. तेज गर्मी ने लोगों को परेशान कर दिया है. राज्य में तापमान 40°C के पार पहुंच चुका है. इसी बीच मौसम विभाग ने गर्मी को लेकर कई स्थानों पर रेड अलर्ट जारी किया है.

गर्मी का रेड अलर्ट जारी 

राज्य के कई इलाकों में 30 अप्रैल से लेकर 2 मई तक शुष्क और बेहद गर्म हवा चलेगी. इस बीच बहुत तेज गर्मी पड़ने जा रही है. मौसम विभाग ने पूर्वी चंपारण, गोपालगंज, नवादा, शेखपुरा, खगड़िया एवं भागलपुर जिले कुछ इलाकों में भीषण उष्ण लहर का रेड अलर्ट जारी किया है. वहीँ सीवान, दरभंगा, सुपौल, पूर्णिया, अररिया, कटिहार, रोहतास, भोजपुर, कैमूर, औरंगाबाद, बेगूसराय, लखीसराय, मुंगेर, जमुई, एवं बांका जिले के कुछ स्थानों पर औरेंट अलर्ट जारी किया गया है. दो दिन हीट वेव कहर बरसायेगा. ऐसे में मौसम वैज्ञानिक ने लोगों को घर से न निकलने की सलाह दी है. 

पिछले 24 घंटे का मौसम  

पिछले 24 घंटे के दौरान बिहार बेहद गर्म रहा. 29 अप्रैल को 14 जिलों में हीट वेव रिकॉर्ड किया गया. कई जिलो का तापमान 40°C के पार रहा. 44 डिग्री सेल्सियस तापमान के साथ शेखपुरा सबसे ज्यादा गर्म रहा. भागलपुर, पूर्णिया, पटना, पश्चिम चंपारण, मुजफ्फरपुर, दरभंगा, सुपौल, मधुबनी, पूर्वी चंपारण, गोपालगंज, खगड़िया, बांका, कटिहार और नवादा में लू दर्ज की गयी.

Tags:    

Similar News