Teacher Suspended News: स्कूल परिसर में शिक्षकों ने बनवाया मुर्गा, फिर की चिकन पार्टी, 11 टीचरों को किया गया सस्पेंड

Teacher Suspended News: बिहार में सरकारी स्कूल के टीचरों स्कूल में कुछ ऐसा काम कर दिया जो उन पर भारी पड़ गया. शिक्षकों ने क्लास के दौरान ही स्कूल के परिसर में ही चिकन बनाया और पार्टी की. चिकन पार्टी करने वाले करने के आरोप में 11 शिक्षकों को अब निलंबित कर दिया गया है.

Update: 2025-06-11 09:45 GMT

Teacher Suspended News

Teacher Suspended News: बिहार में सरकारी स्कूल के टीचरों स्कूल में कुछ ऐसा काम कर दिया जो उन पर भारी पड़ गया. शिक्षकों ने क्लास के दौरान ही स्कूल के परिसर में ही चिकन बनाया और पार्टी की. चिकन पार्टी करने वाले करने के आरोप में 11 शिक्षकों को अब निलंबित कर दिया गया है.

शिक्षक ने स्कूल में चिकन पार्टी 

दरअसल, मामला भभुआ के रामपुर प्रखंड स्थित झाली उत्क्रमित मध्य विद्यालय का है. उत्क्रमित मध्य विद्यालय झाली का एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ था. जिसमे शिक्षक पढाई के समय में स्कूल में चिकन पार्टी कर रहे थे. वीडियो में स्कूल के परिसर में ही रसोइया से मुर्गा बनवाया जा रहा था. और दूसरी तरफ और पार्टी की तैयारी चल रही थी. सोशल मीडिया पर यह वीडियो तेजी से वायरल हो गया. 

वीडियो वायरल होते ही हड़कंप मच गया. शिक्षा विभाग ने मामले में संज्ञान लिया. और जांच के आदेश दिए. जिला शिक्षा पदाधिकारी अक्षय पांडे ने जांच के लिए दो सदस्यीय टीम बनाया कर जाँच रिपोर्ट मांगी. रामपुर की बीडीओ (प्रखंड विकास पदाधिकारी) दृष्टि पाठक सहित दो सदस्यीय टीम ने इस मामले की जांच की. जिसमे चिकन पार्टी की पुष्टि हुई. सभी शिक्षक दोषी पाए गए. 

11 शिक्षक निलंबित

जांच रिपोर्ट के आधार पर जांच रिपोर्ट के आधार पर जिला शिक्षा पदाधिकारी (डीईओ) अक्षय कुमार पांडेय और डीपीओ (स्थापना) कृष्ण मुरारी गुप्ता ने मंगलवार को कार्रवाई करते हुए 11 शिक्षकों को निलंबित कर दिया. निलंबन अवधि के दौरान इन शिक्षकों को प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी के कार्यालय में सेवा देने को कहा गया है.

जिन शिक्षकों को निलंबित किया गया है उनमे उत्क्रमित मध्य विद्यालय झाली के 10 शिक्षक और मध्य विद्यालय पांडेयपुर के एक शिक्षक शामिल हैं. विभागीय अधिकारियों के अनुसार, रसीदा खातून, शालिनी कुमारी, बृजेश कुमार यादव, अरुण कुमार सिंह, इकबाल अहमद, उर्मिला कुमारी, साहबान खान, रिशु सिंह, सरफराज राइन, जयराम राम (सभी उत्क्रमित मध्य विद्यालय झाली से) और विजय पासवान (प्राथमिक विद्यालय पांडेयपुर से)। को निलंबित किया गया है. 


Tags:    

Similar News