Bihar Teacher News: शिक्षा विभाग ने CM नीतीश कुमार के आदेश को बताया फर्जी, शिक्षकों को नहीं मिलेगी ईद - रामनवमी की छुट्टी

Bihar Teacher News: बिहार के शिक्षकों से जुड़ी बड़ी खबर सामने आ रही है. राम नवमी और ईद पर शिक्षकों की छुट्टी पर रोक लग सकती है. इधर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने राम नवमी और ईद पर छुट्टियों की घोषणा की गयी है. वही दूसरी तरफ शिक्षा विभाग ने मुख्यमंत्री के घोषणा को फर्जी बताया है.

Update: 2024-04-09 08:25 GMT

Bihar Teacher News: बिहार के शिक्षकों से जुड़ी बड़ी खबर सामने आ रही है. राम नवमी और ईद पर शिक्षकों की छुट्टी पर रोक लग सकती है. इधर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने राम नवमी और ईद पर छुट्टियों की घोषणा की गयी है. वही दूसरी तरफ शिक्षा विभाग ने मुख्यमंत्री के घोषणा को फर्जी बताया है.

8 अप्रैल को हुई थी छुट्टी की घोषणा 

जानकारी के मुताबिक़, 8 अप्रैल सोमवार को राम नवमी और ईद की छुट्टी को लेकर एक आदेश जारी हुआ था. जिसमे 10, 11, और 17 अप्रैल को शिक्षकों को छुट्टी देने की घोषणा की गयी है. आदेश में लिखा है "शिक्षा विभाग अन्तर्गत शैक्षणिक संस्थानों में प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे शिक्षकों को आने वाले ईद एवं रामनवमी के दौरान, असहजता को देखते हुए, माननीय मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार ने इस पर संज्ञान लिया है. अतः दिनाक 10 और 11 अप्रैल, 2024 (ईद) एवं 17 अप्रैल, 2024 (रामनवमी) के अवसर पर अवकाश घोषित किया गया है. प्रशिक्षण कार्यक्रम (Training Schedule) में अन्य किसी प्रकार का कोई बदलाव नहीं किया गया है. "

शिक्षा विभाग ने बताया फर्जी 

तो वहीँ आज मंगलवार को शिक्षा विभाग की तरफ से इस आदेश को फर्जी बताया गया है. विभाग के माध्यमिक शिक्षा निदेशक कन्हैया प्रसाद ने इस सम्बन्ध में एक पत्र जारी किया है.  जिसमे कहा गया है कि प्रशिक्षण कार्यक्रम में किसी प्रकार का कोई बदलाव नहीं किया गया है. "दिनाक 10 और 11 अप्रैल, 2024 (ईद) एवं 17 अप्रैल, 2024 (रामनवमी) के अवसर पर अवकाश घोषित किया गया है. यह वायरल पत्र शिक्षा विभाग द्वारा जारी नहीं किया गया है. यह प्रेस नोट पूर्णतः भ्रामक एवं फर्जी है. 


Tags:    

Similar News