Bihar Teacher News: बिहार शिक्षा विभाग की बड़ी कार्रवाई, 49 शिक्षकों समेत 27 अधिकारीयों के वेतन पर लगी रोक
Bihar Teacher News: बिहार शिक्षा विभाग लगातार लापरवाही बरतने वाले शिक्षकों के खिलाफ कार्रवाई कर रहा है.शिक्षा विभाग ने अलग - अलग जिलों के 49 शिक्षकों के वेतन पर वेतन पर रोक लगा दी है।
Bihar Teacher News: बिहार। बिहार शिक्षा विभाग लगातार लापरवाही बरतने वाले शिक्षकों के खिलाफ कार्रवाई कर रहा है.शिक्षा विभाग ने अलग - अलग जिलों के 49 शिक्षकों के वेतन पर वेतन पर रोक लगा दी है। इसके अलावा 27 निरीक्षी पदाधिकारी का वेतन काटा है।
जानकारी के मुताबिक़, मुजफ्फरपुर में जिला शिक्षा पदाधिकारी अजय कुमार ने एक साथ 27 शिक्षकों पर कार्रवाई की है। जिला शिक्षा पदाधिकारी ने सभी का वेतन बंद करने का आदेश जारी किया है। इनके वेतन पर अगले आदेश तक रोक लगाई गयी है। इन 27 शिक्षकों के खिलाफ स्कूल में उपस्थित नहीं होने के चलते कार्रवाई की गयी है।
वहीँ समस्तीपुर के 22 शिक्षकों के खिलाफ कार्रवाई हुई है। इनमे से चार शिक्षक बिना किसी सूचना के विद्यालय से अनुपस्थित थे। वहीँ अन्य शिक्षकों को प्रतिदिन विद्यालय का निरीक्षण करने का कार्य का सौपा गया था। ये शिक्षक 6 और 7 मई को स्कूल का निरीक्षण रिपोर्ट सौपने में असफल रहे। जिसके बाद समस्तीपुर जिला शिक्षा पदाधिकारी कामेश्वर प्रसाद गुप्ता ने 22 शिक्षकों पर कार्रवाई करते हुए इनका एक दिन का वेतन काटने के निर्देश दिया हैं।
सुपौल में भी 27 निरीक्षी पदाधिकारी और कर्मी के खिलाफ कार्रवाई हुई है। शिक्षा विभाग की ओर से स्कूलों का निरीक्षण रिपोर्ट तैयार किये जाने के आदेश हैं. जबकि इन निरीक्षी पदाधिकारियों ने स्कूलों का निरीक्षण किए बिना रिपोर्ट तैयार कर दिया है। इस मामले में जिला शिक्षा पदाधिकारी ने 27 निरीक्षी पदाधिकारी और कर्मी का एक दिन का वेतन कटाने का आदेश दिया गया है।