Bihar School New Time Table: स्कूलों का नया टाइम टेबल जारी, शिक्षा विभाग ने जारी किया निर्देश, जानें कितने बजे शुरू होगी क्लास

Bihar School New Time Table: बिहार में स्कूल की गर्मियों की छुट्टियां खत्म हो गयी है. छुट्टियां खत्म होने के साथ ही स्कूलों का नया टाइम-टेबल लागू हो गया है. राज्य के सभी प्राथमिक, माध्यमिक और उच्च माध्यमिक विद्यालयों 9 बजे खुलेंगे और शाम चार बजे तक बंद कर दिए जाएंगे.

Update: 2025-06-21 03:36 GMT
Bihar School New Time Table: स्कूलों का नया टाइम टेबल जारी, शिक्षा विभाग ने जारी किया निर्देश

Bihar School New Time Table

  • whatsapp icon

Bihar School New Time Table: बिहार में स्कूल की गर्मियों की छुट्टियां खत्म हो गयी है. छुट्टियां खत्म होने के साथ ही स्कूलों का नया टाइम-टेबल लागू हो गया है. राज्य के सभी प्राथमिक, माध्यमिक और उच्च माध्यमिक विद्यालयों 9 बजे खुलेंगे और शाम चार बजे तक बंद कर दिए जाएंगे.

स्कूलों का समय बदला 

जानकारी के मुताबिक़, गर्मी के चलते स्कूल का समय बदल दिया गया था. स्कूल सुबह 6:30 बजे खुलते थे और दोपहर 12:30 तक चलते थे. वहीँ अब छुट्टी खत्म होते ही स्कूल नए समय पर चलेगा. बिहार के 81 हजार से अधिक प्राथमिक, माध्यमिक और उच्च माध्यमिक विद्यालय 23 जून 2025 से नए समय पर चलेगी. कक्षाएं सुबह 9:30 बजे से शुरू होकर शाम 4:00 बजे तक चलेंगी.

आदेश जारी

 

इस संबंध में माध्यमिक शिक्षा निदेशक ने सभी जिला शिक्षा अधिकारियों को निर्देश जारी कर दिए हैं. जारी आदेश में कहा गया है कि "राज्य के सभी प्रारंभिक, माध्यमिक/उच्च माध्यमिक विद्यालय में दिनांक 07.04.2025 से दिनांक 01.06. 2025 (ग्रीष्मावकाश के पूर्व) तक विद्यालय पूर्वाहन 06:30 बजे से 12:30 बजे अपराह्न तक संचालित करने का निदेश दिया गया था.ग्रीष्मावकाश के पश्चात दिनांक-22.06.2025 से राज्य के सभी प्रारंभिक, माध्यमिक/उच्च माध्यमिक विद्यालयों का संचालन 09:30 पूर्वाह्न से 04:00 बजे अपराह्न तक किया जाएगा."  शिक्षा विभाग ने सभी स्कूलों को निर्देश दिया है कि वे इस नए टाइम टेबल का पालन करें और बच्चों की पढ़ाई सुचारू ढंग से शुरू करें. 

स्कूल का नया टाइम टेबल

9.30 बजे सुबह विद्यालय शुरू होगा

9.30 बजे से 10.00 बजे तक प्रार्थना

10.00 बजे से 10.40 तक पहली घंटी

10.40 बजे से 11.20 तक दूसरी घंटी

11.20 बजे से 12.00 तक तीसरी घंटी

12.00 बजे से 12.40 तक (मध्यांतर और एमडीएम)

12.40 बजे से 1.20 तक चौथी घंटी

1.20 बजे से 2.00 तक पांचवी घंटी

2.00 बजे से 2.40 तक छठवी घंटी

2.40 बजे से 3.20 तक सातवी घंटी

3.20 बजे से 4.00 तक आठवी घंटी

4.00 बजे स्कूल में छुट्टी

Tags:    

Similar News