School Holiday News: बढ़ाई गई छठ महापर्व की छुट्टी, 3 दिन बंद रहेंगे स्कूल बंद, शिक्षा विभाग ने जारी किया आदेश

School Holiday News:

Update: 2024-10-24 06:54 GMT

School Holiday News: बिहार में सरकारी स्कूल में दीपावली और छठ की छुट्टी को लेकर बबाल मचा हुआ था. शिक्षक संघ लगातार छुट्टी बढ़ाने की मांग कर रहे थे. जिसके बाद बिहार की नीतीश सरकार ने छठ पूजा में एक दिन की छुट्टी बढ़ा दी है. शिक्षा विभाग ने खरना के दिन भी छुट्टी देने का फैसला किया है. 

दरअसल, राज्य सरकार ने सरकारी विद्यालयों में दीपावली में केवल एक दिन यानी 31 अक्टूबर को छुट्टी दी गयी है. वहीँ , छठ महापर्व में केवल 7, 8 और 9 नवंबर को छुट्टी दी गई है. जबकि छठ महापर्व 5 नवंबर से नहाए खाए के साथ शुरू हो रहा है और 6 नवंबर को खरना है, 7 नवंबर को शाम का अर्घ्य और 8 नवंबर को सुबह के अर्घ्य के साथ पूजा की समाप्ति है. जबकि सरकारी विद्यालयों में कार्यरत 60 प्रतिशत महिला शिक्षिकाएं छठ का व्रत करती हैं. साथ ही कुछ पुरुष शिक्षक भी छठ महापर्व करते हैं. 

खरना में छुट्टी की घोषणा की

जिससे नाराज टीईटी प्रारंभिक शिक्षक संघ लगातार छुट्टी बढ़ाने की मांग कर रहे थे जिसके बाद शिक्षा विभाग ने छठ में एक दिन छुट्टी बढ़ा दी है. पहले केवल छुट्टी 7 नवंबरऔर 8 को थी लेकिन अब 6 नवंबर (खारना) को भी छुट्टी रहेगी. इस सम्बन्ध में आदेश शिक्षा विभाग ने आदेश जारी किया है. 

जारी आदेश के मुताबिक़, राज्य के राजकीय / राजकीयकृत एवं अल्पसंख्यक सहायता प्राप्त उर्दू, प्रारंभिक, माध्यमिक एवं उच्च माध्यमिक विद्यालयों में वर्ष 2024 के लिए निर्धारित अवकाश के अतिरिक्त छठ पर्व को ध्यान में रखते हुए खरना (लोहण्डा) के लिए दिनांक-06.11.2024 (बुधवार) को अवकाश घोषित किया जाता है.

दिवाली की छुट्टी बढ़ाने की मांग

वही, शिक्षकों ने अभी भी नाराजगी जताई है. शिक्षकों का कहना है दिवाली में एक दिन की छुट्टी दी गयी है. दिवाली में भी छुट्टी बढ़ाये जाने की भी मांग की गयी थी. लेकिन दिवाली की छुट्टी नहीं बढ़ाई गयी. बता दें दिवाली पर केवल एक दिन 31 अक्तूबर को छुट्टी दी गयी है. जिससे शिक्षकों को काफी परेशानी होगी. क्युकी कई शिक्षक दूर पदस्थापित हैं तो उन्हें अपने घर जाने में दिक्कत का सामना करना पडे़गा. 



Tags:    

Similar News