Bihar Road Accident: कैमूर में सड़क हादसा, महाकुंभ से लौट रहे 3 श्रद्धालुओं की मौत, 4 घायल

Bihar Road Accident: बिहार के कैमूर जिले में एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ, जिसमें महाकुंभ से लौट रहे 3 श्रद्धालुओं की मौत हो गई, जबकि 4 अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए.

Update: 2025-02-23 07:14 GMT
Bihar Road Accident: कैमूर में सड़क हादसा, महाकुंभ से लौट रहे 3 श्रद्धालुओं की मौत, 4 घायल
  • whatsapp icon

Bihar Road Accident: हादसों का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा. बिहार के कैमूर जिले से एक दर्दनाक सड़क हादसे की खबर सामने आ रही है. हादसे में महाकुंभ से लौट रहे 3 श्रद्धालुओं की मौत हो गई, जबकि 4 अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए.

खड़े कंटेनर से टकराई बस

घटना रविवार सुबह 5:30 बजे कुदरा थाना क्षेत्र के चिलबिली के पास हुई. जब एक स्कॉर्पियो खड़े कंटेनर से टकरा गई. दुर्घटना के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई और घायल व्यक्तियों को तत्काल नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया. मृतकों में लखीसराय के एटा गांव निवासी नारायण मंडल की पत्नी मीरा देवी (50) शामिल हैं.

दो अन्य मृतकों की पहचान अभी नहीं हो पाई है. हादसे के बाद पुलिस और राहत टीमों ने मौके पर पहुंचकर राहत और बचाव कार्य शुरू किया. घायल श्रद्धालुओं की हालत गंभीर बताई जा रही है और उनका इलाज जारी है. घायलों को पहले सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कुदरा ले जाया गया. बाद में सभी को सदर अस्पताल भभुआ रेफर कर दिया गया. कुदरा थाने के पीटीसी गुप्तेश्वर कुमार ने घटना की पुष्टि की है. उन्होंने बताया कि चिलबिली में हादसा हुआ है.

मृतकों में तीन श्रद्धालु शामिल हैं, जो महाकुंभ से अपनी यात्रा पूरी कर लौट रहे थे. घायलों में धनबाद के सीकरी गांव निवासी सुभाष कुमार की पत्नी सूची देवी (55), स्कॉर्पियो चालक जमुई निवासी मोहम्मद कौशल (52), धनबाद के सीकरी गांव के रंजीत पासवान की पत्नी सुधा देवी (35) और लखीसराय के एटा गांव निवासी नारायण मंडल की बेटी सोनी कुमारी (22) शामिल हैं.

Tags:    

Similar News