Bihar Politics News: महागठबंधन में हुई VIP की एंट्री, मुकेश सहनी की पार्टी को RJD देगी अपने कोटे से ये 3 सीट

Bihar Politics News: बिहार में लोकसभा चुनाव में तगड़े की टक्कर होने वाली वाली है. जहाँ एक तरफ सूचना व जनसंपर्क विभाग के मंत्री महेश्वर हजारी के बेटे सन्नी हजारी ने कांग्रेस में शामिल हो गए हैं. तो वहीँ महागठबंधन में मुकेश सहनी की विकासशील इंसान पार्टी (VIP) की एंट्री हो चुकी है.

Update: 2024-04-05 11:34 GMT

Bihar Politics News: बिहार में लोकसभा चुनाव में तगड़े की टक्कर होने वाली वाली है. जहाँ एक तरफ सूचना व जनसंपर्क विभाग के मंत्री महेश्वर हजारी के बेटे सन्नी हजारी ने कांग्रेस में शामिल हो गए हैं. तो वहीँ महागठबंधन में मुकेश सहनी की विकासशील इंसान पार्टी (VIP) की एंट्री हो चुकी है. 

आज विकासशील इंसान पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मुकेश सहनी का महागठबंधन में शामिल हो गए हैं. इतना ही नहीं आरजेडी ने मुकेश सहनी की पार्टी को तीन सीट देने की घोषणा कर दी है. वहीं इस पर मुकेश सहनी ने कहा, "...आज हमलोग महागठबंधन, INDIA गठबंधन में जुड़े हैं, निर्णय यही है कि आगे लड़ाई लड़नी है, हम हमेशा लालू प्रसाद यादव के विचारधारा को मानने वाले लोग हैं "

धूल चटाने देगा बिहार  

मुकेश सहनी के  महागठबंधन में शामिल होने पर बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री और राजद नेता तेजस्वी यादव ने कहा "हम मुकेश सहनी का महागठबंधन में स्वागत करते हैं " मुकेश सहनी ने अति-पिछड़ा समाज के लोगों के लिए काफी संघर्ष किया... जिस प्रकार से भाजपा ने इनके दल को तोड़ने का प्रयास किया है वो भी हमने देखा है... जो लोग कल्पना कर रहे हैं और 400 पार का नारा लगा रहे हैं, इस बार बिहार की धरती उन्हें धूल चटाने का काम करेगी... इस बार बिहार चौंकाने वाले नतीजे देगा" 

VIP को देंगे 3 सीटें

इतना ही नहीं आरजेडी ने मुकेश सहनी की पार्टी को तीन सीट देने की घोषणा कर दी है. महागठबंधन अपनी 26 सीटों के कोटे में से तीन सीटें देगी मुकेश सहनी की विकासशील इंसान पार्टी को देगी. ये सीटें गोपालगंज, झंझारपुर और मोतिहारी की है.




Tags:    

Similar News