Bihar Politics News: मेरा बाप चारा चोर है... बिहार में छिड़ा पोस्टर वॉर, “दामादवाद VS परिवारवाद” की राजनीति से गरमाई सियासत
Bihar Politics News: बिहार में इस साल के अंत में विधानसभा चुनाव है. सभी पार्टियां चुनाव की तैयारियों में जुटे हुए हैं. जैसे-जैसे विधानसभा चुनाव नजदीक आ रहे हैं राज्य की सियासत भी गरमाती जा रही है. इसी कड़ी में बिहार में पोस्टर वार शुरू हो गया है.
Bihar Politics News: बिहार में इस साल के अंत में विधानसभा चुनाव है. सभी पार्टियां चुनाव की तैयारियों में जुटे हुए हैं. जैसे-जैसे विधानसभा चुनाव नजदीक आ रहे हैं राज्य की सियासत भी गरमाती जा रही है. इसी कड़ी में बिहार में पोस्टर वार शुरू हो गया है.
दरअसल, शनिवार सुबह पटना के व्यस्त इनकम टैक्स चौराहे के पास एक पोस्टर लगा हुआ था. यह पोस्टर किसी और लेकर नहीं राष्ट्रीय जनता दल (राजद) प्रमुख लालू प्रसाद यादव और उनके बेटे सह विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव के बारे में थे. आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव और बिहार के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव का कार्टून बनाया गया है. लालू प्रसाद और तेजस्वी यादव भैंस पर बैठे नजर आ रहे हैं. पोस्टर में लिखा गया है- "मेरा बाप चारा चोर, मुझे वोट दो." यह पूरे पटना में एक पोस्टर लगाया गया है.
इस पोस्टर से बिहार की सियासत तेज हो गई है. इससे राजद समर्थकों में नाराजगी देखी जा रही है. बीजेपी के चारा चोर पोस्टर पर आरजेडी की भी प्रतिक्रिया सामने आयी है. प्रवक्ता मृत्युंजय तिवारी ने कहा कि, " एनडीए ने विधानसभा चुनाव के पहले ही हार मान ली है. पीएम मोदी के भाषण से साफ दिख रहा है एनडीए निराशा और हताशा में है. तेजस्वी यादव ने जो सवाल पूछे उसका जवाब पीएम ने नहीं दिया.
वहीँ, दूसरी तरफ शहर में अब एनडीए और नीतीश सरकार को लेकर पोस्टर नजर आ रहा है. जिसमे एनडीए और नीतीश सरकार पर निशाना साधा गया है. पोस्टर में लिखा है, 'पुण्य किये, सेवा किये, तीरथ किये हजार, ‘दामाद सेवा’ न किया तो ये सब है बेकार. आगे लिखा है, एनडीए सरकार ‘दामाद सेवा’ में सदैव तत्पर." इस पोस्टर में केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी, मंत्री अशोक चौधरी और पूर्व केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान और तीनों नेताओं के दामाद की तस्वीर है. साथ ही नेशनल दामाद आयोग लिखा हुआ है.
इसके अलावा एक और पोस्टर है. इस पोस्टर में केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान की फोटो है. जिसमें चिराग पासवान अपने सीने को चीर को पीएम मोदी की तस्वीर को दिखा रहे है. पोस्टर में लिखा है, "इनके लिए बिहार फर्स्ट की जगह जीजा जी फर्स्ट हैं. "नेशनल दामाद अलाएंस
बता दें, इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बिहार दौरे पर खूब बयान बाजी हुई थी. शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बिहार दौरे पर थे. उन्होंने बिहार में कई परियोजनाओं की सौगात दी. इस दौरान पीएम नरेंद्र मोदी ने तेजस्वी यादव और पूरे लालू परिवार पर निशाना साधा. इसपर तेजस्वी यादव ने भी पीएम पर पलटवार किया. तेजस्वी यादव ने पीएम नरेंद्र मोदी को पॉकेटमार तक कह दिया.