Police Constable Exam 2024: सिपाही भर्ती परीक्षा में बड़ा फर्जीवाड़ा, परीक्षा से पहले आ गई आंसर शीट, 1 - 1 लाख में हुई डील
Police Constable Exam 2024:
Police Constable Exam 2024: पटना: बिहार में परीक्षाओं में नक़ल होना आम बात है. एक बार फिर बिहार से नक़ल का मामला सामने आया है. सिपाही भर्ती की परीक्षा के पहले चरण की लिखित परीक्षा में खगड़िया में फर्जी आंसरशीट देकर फर्जीवाड़ा किया गया है. पुलिस ने 10 लोगों को हिरासत में लिया गया है.
दरअसल, मामला खगड़िया जिले के परबत्ता थाना क्षेत्र का है. परबत्ता थाने की पुलिस को सूचना मिली थी कि परबत्ता क्षेत्र के नयागांव में एक विवाह भवन में करीब 90 परीक्षार्थी रुके हुए है. उनमें अलग-अलग जिलों के परीक्षार्थी शामिल हैं. जिनका केंद्र खगड़िया है. छात्रों से ओएमआर शीट और प्रश्नपत्र को सॉल्व कराया जा रहा था. सूचना के आधार पर मंगलवार देर रात पुलिस ने एक टीम बनाकर छापेमारी की.
छापेमारी के दौरान परीक्षार्थी के पास से फर्जी ओएमआर और गलत आंसरशीट बरामद की गयी. साथ ही मौके से पुलिस ने सॉल्वर गैंग के 7 लोगों को हिरासत में लिया. जिनसे पूछताछ की जा रही है. वही परीक्षार्थी से पूछताछ में पता चला कि प्रत्येक से आंसरशीट के लिए 90 हजार से एक-एक लाख में डील हुई थी. हालांकि सभी को गलत आंसर शीट दिया गया था.
पुलिस के मुताबिक़, पेपर लीक जैसी कोई घटना नहीं हुई है. छात्रों को नकली आंसरशीट देकर उनसे पैसे लेकर किया जा रहा था. फिलहाल मामले की छानबीन की जा रही है. उनसे जुड़े अन्य पहलुओं की जांच कर रही है.
बता दें, बुधवार को 21391 पदों पर सिपाहियों की भर्ती को लेकर पहले चरण की लिखित परीक्षा आयोजित की गई. परीक्षा 12 बजे से शुरू होकर दो बजे तक आयोजित की गयी. जिसके लिए प्रदेश भर में 545 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं. यह परीक्षा 11, 18, 21, 25 और 28 अगस्त को भी होगी.